मधुबनी में 5 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया:10 विधानसभा सीटों पर 100 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव, 5 सीटें व्यय के मामले में संवेदनशील
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के बीच गुरुवार को मधुबनी समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा और पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नामांकन वापसी के बाद की स्थिति और चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने बताया कि मधुबनी जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) थी। इस दिन कुल पांच प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। इन प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया जिन प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया उनमें 34-बाबूबरही से बिंदु गुलाब यादव (विकासशील इंसान पार्टी), 35-बिस्फी से मो. इनामुर्रहमान (आम जनता पार्टी) और मंजरूल हसन (समता पार्टी), 36-मधुबनी से मनोज कुमार चौधरी (निर्दलीय) और 40-लौकहा से राम प्रसाद चौपाल (निर्दलीय) शामिल हैं। 100 उम्मीदवार चुनाव में ठोकेंगे ताल नामांकन वापसी के बाद अब मधुबनी जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर कुल 100 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 31-हरलाखी में 10, 32-बेनीपट्टी में 11, 33-खजौली में 8, 37-राजनगर में 7, 38-झंझारपुर में 13, 39-फुलपरास में 10, 34-बाबूबरही में 11, 35-बिस्फी में 8, 36-मधुबनी में 9 और 40-लौकहा में 13 प्रत्याशी शामिल हैं। 5 विधानसभा सीट व्यय मामले में संवेदनशील जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में से 37-राजनगर सीट सुरक्षित श्रेणी में है, जबकि अन्य सभी सामान्य श्रेणी की हैं। 31-हरलाखी, 33-खजौली, 34-बाबूबरही, 38-झंझारपुर और 40-लौकहा विधानसभा क्षेत्रों को व्यय संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। चुनाव आयोग ने जिले में कुल 415 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। मतदान के लिए कुल 3882 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें 2024 भवनों में स्थापित किया जाएगा। मतदान 11 नवंबर 2025 (मंगलवार) को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर 2025 (शुक्रवार) को होगी। चुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर 2025 (रविवार) को समाप्त हो जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0