मधुबनी में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की तैयारी:जाम और अतिक्रमण से निपटने के लिए DM ने बनाई योजना

Aug 19, 2025 - 20:30
 0  0
मधुबनी में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की तैयारी:जाम और अतिक्रमण से निपटने के लिए DM ने बनाई योजना
मधुबनी में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक व्यापक योजना तैयार की है। DM आनंद शर्मा ने नगर निगम मधुबनी, नगर परिषद झंझारपुर और नगर पंचायत जयनगर, बेनीपट्टी तथा फुलपरास के लिए समग्र ट्रैफिक प्रबंधन योजना बनाई है। इस योजना में जाम प्रभावित स्थलों और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान की जाएगी। सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण का सर्वे किया जाएगा। यातायात को सुचारू बनाने के लिए एकतरफा मार्ग और नो-एंट्री जोन बनाए जाएंगे। नए स्थलों का किया जाएगा विकास पार्किंग समस्या के समाधान के लिए नए स्थलों का विकास किया जाएगा। अवैध पार्किंग पर रोक लगाई जाएगी। मल्टी-लेवल पार्किंग की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। यातायात नियमों के उल्लंघन पर नजर रखने के लिए CCTV लगाए जाएंगे। फ्लाइंग स्क्वाड और ट्रैफिक वार्डन तैनात किए जाएंगे। बस, ऑटो और ई-रिक्शा के लिए निर्धारित रूट तय होंगे। प्रमुख चौराहों पर लगेंगे आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल प्रमुख चौराहों पर आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लगेंगे। पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ और जेब्रा क्रॉसिंग बनेंगे। स्ट्रीट वेंडिंग जोन निर्धारित किए जाएंगे। इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम के तहत स्मार्ट सिग्नल और ANPR कैमरे लगाए जाएंगे। आम नागरिकों और छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। नियम तोड़ने वालों पर यातायात पुलिस और नगर निकाय की संयुक्त टीम कार्रवाई करेगी। ट्रैफिक मास्टर प्लान होगा तैयार दीर्घकालिक समाधान के तहत भविष्य की जनसंख्या और वाहनों की वृद्धि को ध्यान में रखकर ट्रैफिक मास्टर प्लान तैयार होगा, जिसमें बाईपास, रिंग रोड और पार्किंग प्लाजा जैसी परियोजनाएं शामिल होंगी।जिला प्रशासन का मानना है कि इस योजना के लागू होने से नगर क्षेत्रों में जाम की समस्या और अव्यवस्था में उल्लेखनीय कमी आएगी तथा लोगों की आवाजाही और जीवन स्तर में सुधार होगा। DM ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News