मकर संक्रांति से पहले गंगासागर में उमड़ा जनसैलाब, मंत्री का दावा- 45 लाख लोगों ने सागर में लगायी डुबकी

Jan 13, 2026 - 00:30
 0  0
मकर संक्रांति से पहले गंगासागर में उमड़ा जनसैलाब, मंत्री का दावा- 45 लाख लोगों ने सागर में लगायी डुबकी

Gangasagar Mela 2026| गंगासागर से शिव कुमार राउत : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सागरद्वीप स्थित गंगा और सागर के मिल स्थल पर हर साल मकर संक्रांति से पहले गंगासागर मेला लगता है. इस दिन इस मोक्ष नगरी में लाखों लोग पुण्य स्नान करने आते हैं. इस बार संक्रांति से पहले 12 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक 45 लाख श्रद्धालुओं ने गंगासागर पहुंच कर सागर में डुबकी लगा ली है. राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने सोमवार को यह दावा किया.

अरूप विश्वास का दावा- करोड़ों लोग आ सकते हैं गंगासागर

अरूप विश्वास गंगासागर के मेला ऑफिस में जिलाधिकारी की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. मंत्री ने इस दौरान दावा किया कि इस वर्ष मकर संक्रांति से पहले 1 से 12 जनवरी दोपहर 3 बजे तक 45 लाख लोग आस्था की डुबकी लगा चुके है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुंभ मेला नहीं लगेगा. इसलिए सागरद्वीप पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या करोड़ों में हो सकती है. उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के दिन बढ़ने वाली भीड़ को संभालने के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गयी है.

Artists Performing at Gangasagar Mela 2026
गंगासागर मेला में परफॉर्म करती डांसर. फोटो : पीटीआई

Gangasagar Mela: 14 और 15 के लिए यातायात की विशेष व्यवस्था

परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि, 14 और 15 जनवरी को गंगासागर में भीड़ बढ़ सकती है. इसलिए सागर मेले के लिए यातायात व्यवस्था को और बेहतर किया गया है. मंत्री ने बताया कि इस वर्ष हावड़ा और बाबूघाट से लॉट 8 तक 3600 सरकारी और निजी बसें चलायी जा रहीं हैं. कचुबेरिया से गंगासागर तक 300 बसें चलायी जा रही हैं. मूरीगंगा नदी को पार करने के लिए 45 बार्ज, 13 वेसल, 120 लांच (बड़ी नावें) चलायी जा रहीं हैं. इसके अलावा बीमार श्रद्धालुओं को गंगा पार कराने के लिए 3 वाटर एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब तक 82 श्रद्धालु अपनों से बिछड़े, 80 को परिजनों से मिलाया गया

इस वर्ष गंगासगार मेले के दौरान 82 श्रद्धालु अपनों से बिछड़ गये थे. पुलिस और एनजीओं की मदद से इनमें से 80 बिछड़े लोगों को उनके परिवार से मिला दिया गया है. शेष 2 लोगों के बिछुड़ने की सूचना सोमवार को मिली है. जल्द ही उन्हें भी उनके परिजनों से मिलवा दिया जायेगा.

Gangasagar Mela 2026 News Today
सागर तट पर स्नान करने के लिए पहुंचे श्रदधालु. फोटो : पीटीआई

संवाददाता सम्मेलन में ये लोग भी थे मौजूद

संवाददाता सम्मेलन में दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी अरविंद कुमार मीणा, दमकल मंत्री सुजीत बोस , सुंदरवन विकास मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा, कोलकाता नगर निगम के आयुक्त व दक्षिण 24 परगना के पूर्व डीएम सुमित गुप्ता, मंत्री बेचाराम मन्ना, पीएचइ मंत्री पुलक राय, सिचाई मंत्री मानस भुइयां समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

इस बार के गंगासागर मेले में आयेंगे डेढ़ करोड़ से भी अधिक तीर्थयात्री

बीमार 2 तीर्थयात्रियों को गंगासागर से एयर लिफ्ट कर कोलकाता भेजा गया

गंगासागर मेले के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

गंगासागर तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा पर पुलिस की पैनी नजर, किये विशेष इंतजाम

The post मकर संक्रांति से पहले गंगासागर में उमड़ा जनसैलाब, मंत्री का दावा- 45 लाख लोगों ने सागर में लगायी डुबकी appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief