बीहट आरओबी 15 सितंबर तक शुरू होगा:एनएच-31 से सिमरिया घाट तक फोरलेन, शहर में ट्रैफिक चौक से डाक बंगला चौक तक फ्लाईओवर का प्रस्ताव
सिमरिया में गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल का उद्घाटन हो गया है। अब NH-31 फोरलेन पर बीहट और चकिया में बन रहे आरओबी का काम काफी तेजी से चल रहा है। बीहट आरओबी का काम अंतिम चरण में है, इसके एक लेन से गाड़ियों का परिचालन 15 सितंबर तक शुरू हो जाएगा। जानकारी डीएम तुषार सिंगला ने आज कारगिल भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सिमरिया आए थे। सिक्स लाइन पुल का उद्घाटन हो गया। अब इस दोनों आरओबी का काम काफी तेजी से चल रहा है। 10 दिन में एक साइड खुल जाएगा। बीहट में फ्लाईओवर बनेगा, जल्द शिलान्यास होगा बाद में दोनों साइड शुरू होने पर विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। चकिया में आरओबी का काम भी 2 महीने में शुरू होने की उम्मीद है। दिवाली और छठ पूजा के आसपास में उस पर भी परिचालन शुरू हो जाएगा। इससे सिमरिया से जीरो माइल तक ट्रैफिक का संचालन सुचारू होगा। बीहट में फ्लाई ओवर बनेगा और जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा। आरओबी से कनेक्ट फ्लाई ओवर बनेगा जो बीहट के लिए काफी हितकर होगा। सिमरिया में राजेंद्र पुल स्टेशन के पास एनएच-31 से सिमरिया घाट तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। यह करीब 1 किलोमीटर लंबा सड़क बनेगा, जिसकी प्राक्कलित राशि 14 करोड़ 28 लाख 53 हजार है। इन सभी कामों के हो जाने से जीरोमाइल से सिमरिया तक एक कॉरिडोर बन जाएगा। लोगों को काफी सुविधा होगी। इसके अलावा भी कई बड़े प्रोजेक्ट का प्रस्ताव भेजा गया है। शहर के जाम से मुक्त करने के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया शहर में ट्रैफिक चौक से लेकर डाक बंगला चौक तक 16 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। जिस पर करीब 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस फ्लाईओवर से बीच में दो ब्रांच उतरेगा, जिसमें एक कचहरी चौक से कैंटीन चौक तक और दूसरा काली स्थान चौक से छितरौर कोठी तक जाएगा। लोहिया नगर आरओबी के समानांतर नया आरओबी बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। 1250 मीटर लंबे इस आरओबी की प्राक्कलित राशि करीब 250 करोड रुपए है। सुभाष चौक के समीप NH से वीर कुंवर सिंह चौक SH-55 तक 4 लेन सड़क निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। 1.8 किलोमीटर लंबे इस सड़क के निर्माण पर करीब 23 करोड़ 52 लाख 24 हजार रुपए खर्च होंगे। इसी तरह आयुर्वैदिक कॉलेज से वीर कुंवर सिंह चौक तक फोरलेन सड़क निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। 760 मीटर लंबे इस सड़क के निर्माण पर 7 करोड़ 16 लाख 7 हजार रुपए खर्च होंगे। डीएम ने बताया कि शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए ट्रैफिक और पार्किंग प्लान बनाया गया है। जिस पर तुरंत काम शुरू किया जा रहा है। जहां ट्रैफिक का लोड है, वहां वन-वे होगा शहर में खातोपुर से हर-हर महादेव चौक तक 5 पॉइंट बने है। शहर में जहां कहीं भी ट्रैफिक लोड अधिक है, उस रूट को वन-वे किया जा रहा है। 28 जगह को चिह्नित कर वहां होमगार्ड की तैनाती होगी। होमगार्ड का एक क्विक रिस्पांस टीम (QRT) भी बनाया गया है, जो 24 घंटे लगातार 3 शिफ्ट में काम करेगा। अभी 8 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण (SIR) के संबंध में डीएम ने बताया कि 99.68 डॉक्यूमेंट अपलोड हो गए हैं। करीब 7000 लोगों ने डॉक्यूमेंट नहीं दिया है, उस पर भी आगे की कार्रवाई की जा रही है। ड्राफ्ट सूची प्रकाशन के बाद 1 अगस्त से 1 सितंबर तक 38359 लोगों ने फॉर्म-6, 17969 लोगों ने फार्म-7 एवं 13851 लोगों ने फार्म-8 जमा किए हैं। 38 नए लोकेशन पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बेगूसराय में मतदान केंद्रों की संख्या 2097 से बढ़कर 2537 हो गई है। चुनाव को लेकर सेक्टर अफसर की ट्रेनिंग हो गई। विधानसभा चुनाव में शामिल होने वाले सभी कर्मियों और अधिकारियों को प्रशिक्षण पर चुनाव आयोग द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डीएम ने होमगार्ड बहाली और आपदा से संबंधित मुद्दों की भी जानकारी दी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0