बिहार कांग्रेस ने PM मोदी को बताया जुमला नरेश:सोशल मीडिया पर शेयर की 'जुमला नरेश की कविता', PM को चायवाले के रूप में दिखाया
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पक्ष-विपक्ष आमने-सामने है। पीएम मोदी 15 सितंबर को बिहार आ रहे हैं। इस बीच बिहार कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें जुमला नरेश कहा है। उन्होंने X पर जुमला नरेश की कविता पोस्ट की है। इस पोस्ट में नरेंद्र मोदी को एक चाय वाले के रूप में दिखाया है जो हाथ में केतली और चाय का कप लिए हुए हैं। बिहार कांग्रेस ने शेयर किया जुमला नरेश की कविता बिहार कांग्रेस ने X पर कविता पोस्ट करते हुए लिखा, 'मोदी मोदी एस पापा, कोई डेवलपमेंट नो पापा, खुश किसान नो पापा, सुरक्षित महिला नो पापा, 10 करोड़ रोजगार नो पापा, खाते में 15 लाख नो पापा, वोट चोरी हा हा हा! बिहार कांग्रेस के पेज से पोस्ट की गई यह कविता बच्चों के राइम से मिलती-जुलती बनाई गई है, ताकि लोगों के जुबान पर यह कविता चढ़ जाए। इस कविता में पीएम मोदी के कहे गए पिछले बातों का जिक्र है। मोदी-नीतीश के गठबंधन को बताया था लूटबंधन यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने ऐसी पोस्ट शेयर की हो। इससे पहले भी कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा था। उन्होंने मोदी और नीतीश के गठबंधन को लूटबंधन बताया गया था। इस पोस्ट में लिखा था, बिहार की बर्बादी के दो ठेकेदार, एक जुमले का सौदागर दूसरा कुर्सी का लालची। वहीं, कांग्रेस ने एक फोटो जारी करते हुए BJP की क्रोनोलॉजी समझाई थी। इसमें गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बातचीत करते कार्टून बनाया गया था।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0