मधुबनी में BPSC की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा कल:26 केंद्रों पर होगी परीक्षा, धारा 144 लागू, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट और व्हाइटनर पर रोक
बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर को मधुबनी में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक एक पाली में होगी। मधुबनी सदर अनुमंडल के 19 और झंझारपुर अनुमंडल के 7 केंद्रों पर परीक्षा होगी। केंद्रों पर CCTV कैमरे और जैमर लगें DM आनंद शर्मा और पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे, वीडियोग्राफी और जैमर लगाए गए हैं। केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षार्थी को फोटो पहचान पत्र - ई-एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 9:30 से शुरू होगा। सभी को 11:00 बजे तक अपना स्थान ग्रहण करना होगा। इसके बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रत्येक परीक्षार्थी को फोटो पहचान पत्र और ई-एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। एक अतिरिक्त एडमिट कार्ड केंद्र पर जमा करना होगा। मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, व्हाइटनर या ब्लेड जैसी सामग्री परीक्षा केंद्र में ले जाने पर प्रतिबंध है। नियम तोड़ने वाले परीक्षार्थियों को 5 वर्षों तक आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जा सकता है। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई जिला साइबर सेल और सूचना विभाग की सोशल मीडिया टीम निगरानी कर रही है। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा की व्यवस्था की निगरानी डीडीसी सुमन प्रसाद साह और एसडीपीओ मुख्यालय रश्मि करेंगी। सभी केंद्रों पर सशस्त्र बल और स्टैटिक दंडाधिकारी तैनात रहेंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0