जमुई में इंजीनियर ने बिना अनुमति कटवाया पेड़:सरकारी आवास से आम का पेड़ गायब, लकड़ी आरा मिल भेजने का आरोप, DFO बोले-मामला स्थानीय थाना का SO करेंगे कार्रवाई
जमुई में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अखिल कुमार के सरकारी आवास से एक हरा-भरा आम का पेड़ गायब हो गया। पेड़ की कटाई वन विभाग की अनुमति के बिना की गई। यह नियमों का उल्लंघन है। कार्यपालक अभियंता ने पेड़ कटाई का कारण चींटियों का लगना और आवास का सौंदर्यीकरण बताया। उन्होंने कहा कि, कटे हुए पेड़ की लकड़ी विभागीय गोदाम में रखी जाएगी। पेड़ के टुकड़े ठेले पर लादकर निजी आरा मिल पर भेजा एक प्रत्यक्षदर्शी ने गुमनाम रहते हुए बताया कि, पेड़ की कटाई सुबह-सुबह की गई। आम के पेड़ के टुकड़े ठेले पर लादकर बाईपास रोड होते हुए एक निजी आरा मिल भेजे गए। एक व्यक्ति ने जब लकड़ी ले जा रहे ठेले को रोका, तो ठेला चालक बिना कुछ कहे वापस अभियंता के आवास लौट गया। कुछ देर बाद फिर से लकड़ी को ठेले पर लादकर ले जाया गया। घटना की कोई जानकारी नहीं जमुई के DFO तेजस जैसवाल ने कहा कि, उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि यह मामला स्थानीय थाना या संबंधित एसओ स्तर का है और वही इस पर कार्रवाई करेंगे। मामले की जांच हो और दोषियों के सख्त कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि जंगल से लकड़ी काटने के मामलों में ही वन विभाग सीधी कार्रवाई करता है। इस घटना से सरकारी अधिकारियों की जवाबदेही और पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।