13 सितंबर को बोधगया में भाजपा का कार्यक्रम:श्रेयसी सिंह करेंगीं युवा संवाद, BJP प्रवक्ता बोले- महागठबंधन युवाओं को गुमराह कर रही

Sep 11, 2025 - 20:30
 0  0
13 सितंबर को बोधगया में भाजपा का कार्यक्रम:श्रेयसी सिंह करेंगीं युवा संवाद, BJP प्रवक्ता बोले- महागठबंधन युवाओं को गुमराह कर रही
बोधगया में 13 सितंबर को भाजपा युवा शंखनाद, बांसुरी स्वराज और श्रेयसी सिंह युवा संवाद करेंगीं । भाजपा युवा मोर्चा की ओर से 13 सितंबर को बोधगया में युवा शंखनाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में सांसद बांसुरी स्वराज और बिहार की युवा नेता श्रेयसी सिंह शामिल होंगीं और युवाओं से सीधा संवाद करेंगीं। इनके साथ ही कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी मंच साझा करेंगे और युवाओं को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सीमांत शेखर और प्रवक्ता रामराज यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। रामराज यादव ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि यह गठबंधन युवाओं को गुमराह कर रहा है, लेकिन अब जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। गाली-गलौज करने वालों की जुटी भीड़ हाल ही में निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा में गाली-गलौज और कट्टा लहराने वालों की भीड़ जुटी थी। वह कहीं से भी यात्रा नहीं लग रही थी। उन्होंने कहा कि अभी तक विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, न ही कोई नोटिफिकेशन आया है। इसके बावजूद महागठबंधन के नेता सपनों में खोए हुए हैं। यादव ने तेजस्वी और लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने पापों से बचने की जितनी कोशिश वे कर रहे हैं, उतनी ही तेजी से पाप उनके पीछे लगे हैं। इनकी कारगुजारियों से राज्य की जनता भयभीत है। रामराज यादव ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा के नेता शंखनाद कार्यक्रम में महागठबंधन की सच्चाई युवाओं के सामने रखेंगे। साथ ही एनडीए सरकार की ओर से युवाओं के लिए किए गए काम और युवाओं की जिम्मेदारियों पर भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में 3 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम बोधगया के सांस्कृतिक केंद्र में होगा। मौके पर भाजपा युवा के जिला अध्यक्ष अमर शेखर, जिला प्रवक्ता रंजीत सिंह और युवा नेता मुन्ना सिंह भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News