बाइक की ठोकर से बुजुर्ग समेत 2 लोग घायल:सुपौल में सड़क किनारे पैदल जा रहा था, अस्पताल में भर्ती

Aug 21, 2025 - 12:30
 0  0
बाइक की ठोकर से बुजुर्ग समेत 2 लोग घायल:सुपौल में सड़क किनारे पैदल जा रहा था, अस्पताल में भर्ती
सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के तमकुलहा चौक के पास बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से सड़क किनारे पैदल जा रहे एक बुजुर्ग समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही जदिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। घटना में घायल बुजुर्ग की पहचान पीलवाहा पंचायत के तमकुलहा वार्ड संख्या-14 निवासी शेखर प्रसाद सिंह (50) के रूप में हुई है। वहीं बाइक ड्राइवर की पहचान त्रिवेणीगंज नगर परिषद निवासी मदन उरांव का बेटा करण कुमार (20) के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि शेखर प्रसाद सिंह बुधवार की रात करीब आठ बजे अपने घर लौट रहा था। वे तमकुलहा चौक के पास सड़क किनारे पैदल जा रहा था। इसी दौरान जदिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि शेखर प्रसाद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों घायल अस्पताल में भर्ती घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत उसे त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे निगरानी में रखा है। परिजनों का कहना है कि फिलहाल उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। दूसरी ओर, बाइक चालक करण कुमार भी हादसे में घायल हो गया है। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर भेजी गई पुलिस टीम इधर, बाइक चालक के परिजनों ने बताया कि करण किसी काम से जदिया गया था। लौटते समय तमकुलहा चौक के पास यह हादसा हो गया। वहीं, जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News