बखार चंडीहा में स्कूल की चारदीवारी नहीं:प्राथमिक विद्यालय में मवेशियों का आवागमन, छात्र की सुरक्षा खतरे में

Sep 6, 2025 - 12:30
 0  0
बखार चंडीहा में स्कूल की चारदीवारी नहीं:प्राथमिक विद्यालय में मवेशियों का आवागमन, छात्र की सुरक्षा खतरे में
शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड स्थित बखार चंडीहा पंचायत में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिलास राय टोला की स्थिति चिंताजनक है। 18 कठा में फैले इस विद्यालय में चारदीवारी नहीं होने से कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे पढ़ते हैं। चारदीवारी के अभाव में स्कूल के मैदान में गाय, बैल, भैंस और बकरी जैसे मवेशी आसानी से प्रवेश कर जाते हैं। इससे स्कूल का प्रांगण मवेशियों के मल-मूत्र और कचरे से भर जाता है। स्कूल प्रशासन की ओर से बार-बार चारदीवारी की मांग की जा रही है। चारदीवारी न होने से बच्चों की सुरक्षा को खतरा है। विद्यालय के समय में मवेशियों के आवागमन से किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है। चारदीवारी निर्माण से न केवल बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि स्कूल का समय-पालन भी बेहतर होगा। इससे बच्चों की पढ़ाई में सुधार होगा और वे बिना किसी अनुमति के स्कूल से बाहर नहीं जा पाएंगे। स्थानीय प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द विद्यालय की चारदीवारी का निर्माण कराया जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News