बंगाल चुनाव 2026 के पहले एसआईआर सुनवाई से बढ़ी बेचैनी, अमर्त्य सेन के बाद जादवपुर यूनिवर्सिटी के वीसी तलब

Jan 13, 2026 - 00:30
 0  0
बंगाल चुनाव 2026 के पहले एसआईआर सुनवाई से बढ़ी बेचैनी, अमर्त्य सेन के बाद जादवपुर यूनिवर्सिटी के वीसी तलब

SIR Bengal: पश्चिम बंगाल में एसआईआर को लेकर घबराहट का माहौल बना हुआ है. कवि जय गोस्वामी और नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के बाद अब जादवपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य को भी एसआईआर सुनवाई के लिए बुलाया गया है. वे रविवार को जादवपुर के काटजूनगर स्थित स्वर्णमयी विद्यालय में पेश हुए. चिरंजीव भट्टाचार्य ने पूरी प्रक्रिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा कि इसका कोई सार्थक उद्देश्य है.

एसआईआर की पृष्ठभूमि

पश्चिम बंगाल सहित देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एसआईआर की प्रक्रिया 27 अक्तूबर 2025 से शुरू हुई. मतदाता ड्राफ्ट लिस्ट प्रकाशित होने के बाद अब सुनवाई का दौर चल रहा है. बड़ी संख्या में लोगों को सुनवाई के लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ बुलाया जा रहा है.

तृणमूल कांग्रेस कर रहा एसआईआर प्रक्रिया का विरोध

तृणमूल कांग्रेस पहले ही एसआईआर के नाम पर आम लोगों को परेशान करने का आरोप लगा चुकी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को 5 पत्र लिख चुकी हैं. सुनवाई के दौरान बुजुर्ग और बीमार लोगों को लाइन में खड़े देखा जा रहा है, जिससे तनाव का माहौल बना हुआ है.

SIR Bengal: बुजुर्गों से मुलाकात, टिप्पणी से परहेज

रविवार को जिस स्कूल में चिरंजीव भट्टाचार्य पहुंचे, वहां उन्होंने कई बुजुर्गों से मुलाकात की. इनमें से कुछ लोग ठीक से चलने में भी असमर्थ थे. हालांकि, इन मुद्दों पर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से परहेज किया.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पहले भी उठा चुके हैं आवाज

कुछ दिन पहले चिरंजीव भट्टाचार्य ने बांग्ला भाषा और उसके अधिकारों के मुद्दे पर मौलाली यूथ सेंटर में ‘बांग्ला एकता मंच’ की ओर से आयोजित एसआईआर विरोधी बैठक में भाषण दिया था. इसके बाद शिक्षा जगत के लोग उन्हें इस तरह सुनवाई में पेश होते देख हैरान हैं.

अन्य चर्चित लोगों को भी किया गया तलब

अभिनेता से नेता बने देव 14 जनवरी को काटजूनगर स्वर्णमयी विद्यालय में सुनवाई में पेश होंगे, जबकि क्रिकेटर मोहम्मद शमी 20 जनवरी को हियरिंग के लिए जायेंगे.

कौन हैं चिरंजीव भट्टाचार्य

चिरंजीव भट्टाचार्य कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 93 के जादवपुर में 21ए नॉर्थ रोड में रहते हैं. उन्होंने कोलकाता में ही पढ़ाई की. उनका लंबा शैक्षणिक करियर है. वर्ष 1983 में उन्होंने लेकटाउन के एक स्कूल से माध्यमिक की परीक्षा पास की थी. बाद में वहीं लंबे समय तक अध्यापन किया. वर्तमान में वह जादवपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल के अध्यक्ष हैं.

इसे भी पढ़ें

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को फिर लिखी चिट्ठी, कहा- SIR में AI के इस्तेमाल से हो रही परेशानी

मुर्शिदाबाद में फंदे से लटका मिला बीएलओ, परिवार ने कहा- एसआईआर के दबाव ने ले ली जान

चुनाव आयोग पर ममता बनर्जी का गंभीर आरोप, कहा- रिकॉर्ड में सुधार नहीं, वोटर के नाम काटने की प्रक्रिया है एसआईआर

एसआईआर के बीच खुद को वैध मतदाता साबित करने के लिए संघर्ष कर रहे बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग

The post बंगाल चुनाव 2026 के पहले एसआईआर सुनवाई से बढ़ी बेचैनी, अमर्त्य सेन के बाद जादवपुर यूनिवर्सिटी के वीसी तलब appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief