पूर्णिया में 133 लोगों को मिला अनुकंपा आधारित नियुक्ति पत्र:लिपिक, परिचारी, गृह रक्षा वाहिनी पद पर मिली सरकारी नौकरी; ज्वाइनिंग लेटर पाकर खुश दिखे अभ्यर्थी

Aug 25, 2025 - 20:30
 0  0
पूर्णिया में 133 लोगों को मिला अनुकंपा आधारित नियुक्ति पत्र:लिपिक, परिचारी, गृह रक्षा वाहिनी पद पर मिली सरकारी नौकरी; ज्वाइनिंग लेटर पाकर खुश दिखे अभ्यर्थी
पूर्णिया में अनुकंपा के आधार पर 133 लोगों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र मिला। जल संसाधन और संसदीय कार्य विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी व खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने संयुक्त रूप से भेंट किया। ये नियुक्ति पत्र विभिन्न विभागों से जुड़े हैं। सरकारी नौकरी से जुड़ी नियुक्ति पत्र मिलते ही सभी लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। नियुक्ति पत्र पाकर लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आभार जताया। अनुकम्पा आधारित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन समाहरणालय स्थित महानन्दा सभागार में किया गया। जिसमें मृत सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी गई। इस समिति ने शिक्षा विभाग, स्थापना शाखा, गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय और अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग से 133 लोगों का चयन किया। इसमें शिक्षा विभाग के 97 लिपिक और 10 विद्यालय परिचारी समेत 107 लोगों को नियुक्ति पत्र भेंट किया गया। 3 लिपिक और 2 परिचारी, समेत 5 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया वहीं जिला स्थापना शाखा के 3 लिपिक और 2 परिचारी, समेत 5 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया। गृह रक्षा वाहिनी के 21 लोगों को गृह रक्षक के पद पर नियुक्ति पत्र मिला। अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग की ओर से 2 लोगों को कार्यालय परिचारी के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया। मौके पर डीएम अंशुल कुमार समेत सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जल संसाधन और संसदीय कार्य विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार सेवा काल में दिवंगत कर्मियों के आश्रितों को समय पर नौकरी देकर यह साबित कर रही है कि सरकार संवेदनशील है और लोगों की तकलीफों को समझती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार समावेशी विकास की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। अनुकम्पा आधारित नियुक्ति इसी कड़ी का हिस्सा है। ये न केवल प्रभावित परिवारों के लिए सहारा है बल्कि समानता और न्यायपूर्ण समाज की ओर एक महत्वपूर्ण पहल है। पूरे बिहार में 5500 लोगों को अनुकम्पा आधारित नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों से पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की। मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि साल 2006 से मृत शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को शिक्षक पद पर अनुकम्पा आधारित नियुक्ति का प्रावधान था। लेकिन साल 2020 से उन आश्रितों को भी अवसर दिया जाने लगा जिनकी योग्यता शिक्षक पद के लिए उपयुक्त नहीं थी। उन्हें विद्यालय लिपिक और परिचारी के पद पर नियत वेतनमान में नियुक्त किया जाने लगा। ये प्रक्रिया साल 2024 तक जारी रही। अब राज्य सरकार ने विद्यालय लिपिक और परिचारी को भी राज्यकर्मी की श्रेणी में शामिल कर उनकी सेवा शर्तों को और बेहतर बनाया है। वहीं मृत सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने को लेकर डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में अनुकंपा समिति का गठन किया गया था। गठित कमिटी के द्वारा मृत सरकारी सेवक के आश्रितों से मिले आवेदनों की गहन जांच पड़ताल की गई, इसके बाद आवेदकों का चयन किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News