पीरपैंती के ओलापुर गांव में सड़कों पर जलजमाव:गंदे पानी से बीमारियां फैल रही, बच्चे स्कूल जाने में परेशान

Jul 31, 2025 - 19:30
 0  0
पीरपैंती के ओलापुर गांव में सड़कों पर जलजमाव:गंदे पानी से बीमारियां फैल रही, बच्चे स्कूल जाने में परेशान
पीरपैंती के ओलापुर गांव में सड़कों पर महीनों से जमा गंदा पानी ग्रामीणों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। जलनिकासी व्यवस्था न होने से घरों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे जगह-जगह कीचड़ और बदबू फैल गई है। स्थिति इतनी खराब है कि छोटे बच्चे इसी गंदे पानी से होकर रोज स्कूल जाते हैं। इससे उनके बीमार पड़ने का खतरा बढ़ गया है। कई बार बच्चे फिसलकर गिर जाते हैं और चोट लग जाती है। गांववासियों के अनुसार, नाला न होने से गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। गर्मी में इससे दुर्गंध फैलती है। इसके कारण गांव में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। स्थानीय निवासी सुरेश मंडल ने बताया, "हमारे गांव में सर्दी, खांसी, बुखार, डायरिया और दस्त जैसी बीमारियां आम हो गई हैं। हर घर में कोई न कोई बीमार है। यह सब गंदे पानी और गंदगी के कारण हो रहा है।" ग्रामीणों ने कई बार पंचायत और स्थानीय प्रशासन से मदद मांगी है। लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं मिला है। गांववासियों की मांग है कि जल्द से जल्द नाला का निर्माण कराया जाए। इससे पानी की निकासी हो सकेगी और उन्हें गंदगी से राहत मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News