पटना में करीब 300 अपराधी की संपत्ति होगी जब्त:आगामी पर्व-त्योहार को लेकर ADG लॉ एंड ऑर्डर का निर्देश, अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं

Aug 11, 2025 - 20:30
 0  0
पटना में करीब 300 अपराधी की संपत्ति होगी जब्त:आगामी पर्व-त्योहार को लेकर ADG लॉ एंड ऑर्डर का निर्देश, अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं
बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से सोमवार को ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने हाल के दिनों में हुई कार्रवाई पर ब्यौरा जारी किया। इसमें उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में अपराध के जरिए संपत्ति अर्जित करने वाले 1300 अपराधियों की पहचान की गई है। 280 के खिलाफ न्यायालय में प्रस्ताव भेजा गया है। 7 अपराधियों के विरुद्ध संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा CCA की धारा 3 के तहत जनवरी 2025 से 31 जुलाई तक 1662 प्रस्ताव DM को भेजे गए, जिसमें से पूरे राज्य में 339 व्यक्तियों के खिलाफ प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है। इनके खिलाफ CCA के तहत कार्रवाई हुई है। स्वतंत्रता दिवस के साथ चेहल्लुम और उसके अगले दिन कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इन तीनों अवसर को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे बिहार को हाई अलर्ट पर रखने का निर्णय लिया है। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए जिला पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की टुकड़ियां भी तैनात की जाएंगी। चेहल्लुम के जुलूस के लिए खास रूट होगा तय चेहल्लुम के जुलूस के लिए विशेष रूट तय करने का निर्णय लिया है। जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर सख्त मनाही रहेगी। सभी जिलों के संवेदनशील और चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई होगी। स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी पर अफवाह फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे ADG पंकज दराद ने आम जनता से अपील की है कि सभी लोग स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और जन्माष्टमी को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले और अफवाह फैलाने वालों पर भी निगरानी रखी जाएगी। ऐसा करते पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News