राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल बुधवार को मुंगेर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने अखिल भारतीय धानुका उत्थान महासंघ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने धानुक समाज को एकजुट करने का आह्वान किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। मंडल ने कहा कि “नीतीश कुमार ने बीते 20 वर्षों में धानुक समाज और अति पिछड़ा वर्ग को सिर्फ ठगने का काम किया है।” कार्यक्रम में उमड़ी धानुक समाज की भीड़ शहर के एक विवाह भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुंगेर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों की संख्या में धानुक समाज के लोगों ने भाग लिया। प्रेस वार्ता में मंडल ने कहा कि बिहार में धानुक समाज की बड़ी जनसंख्या है, जो हर चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाती है। मंडल ने कहा कि “नीतीश कुमार अति पिछड़ा और धानुक वोटों की बदौलत सत्ता में आते रहे हैं, लेकिन आज तक इन समुदायों के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई। उन्हें न शिक्षा, न रोजगार और न ही राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिला।” RJD ने हमेशा दिया सम्मान- मंडल राजद नेता ने कहा कि “लालू प्रसाद यादव ने हमेशा अति पिछड़ा, दलित और गरीब समाज के साथ खड़े होकर उनकी आवाज उठाई है। आज उनके बेटे तेजस्वी यादव भी उसी राह पर चल रहे हैं। वे धानुक समाज को सत्ता और प्रशासन में हिस्सेदारी दे रहे हैं।” विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तेज मंगनीलाल मंडल ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजद पूरे राज्य में धानुक समाज को जागरूक करने और जोड़ने का अभियान चला रही है। उन्होंने कहा, “समाज को यह समझना होगा कि उसके असली हितैषी कौन हैं। नीतीश कुमार ने सिर्फ इस्तेमाल किया, जबकि राजद ने हमेशा साथ निभाया।” कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।