जमालपुर से हावड़ा तक वंदे भारत ट्रेन का विस्तार:मुंगेर के जमालपुर स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Aug 16, 2025 - 20:30
 0  0
जमालपुर से हावड़ा तक वंदे भारत ट्रेन का विस्तार:मुंगेर के जमालपुर स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
भागलपुर से हावड़ा चलने वाली ट्रेन नंबर 22309/10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के DRM मनीष कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। वही इस कार्यक्रम को लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा प्लेटफार्म नंबर एक पर पूरी तैयारी की थी। इस मौके पर पहुंचे मंत्री ने कहा की, 'खुशी का छन है, भागलपुर से हावड़ा तक जाने वाली बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जिसका विस्तारीकरण आज जमालपुर से हुआ है।' उन्होंने कहा कि, 'वंदे भारत ट्रेन अब जमालपुर से हावड़ा तक की ट्रेन कहलाएगा।' वंदे भारत ट्रेन पकड़ने के लिए आना पड़ेगा जमालपुर स्टेशन केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा की, 'इसका लाभ मुंगेर के लोगो के साथ बेगूसराय के लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं। अब इन जिलों के लोगों को अब वंदे भारत ट्रेन पकड़ने के लिए जमालपुर स्टेशन आना पड़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी जी का जो मेक इन इंडिया, का जो उनका सपना है और गति शक्ति की योजना है उस गति शक्ति योजना का परिणाम है।' वंदे भारत ट्रेन का स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा चलेगी। केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर में जो चीन और तुर्की का ड्रोन और मिसाइल था, उसको हवा में पटाखा की तरह उड़ाने का काम हमारे मेक इन इंडिया के तहत बने हुए हमारे रक्षा प्रणाली ने किया।' मंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने किसी भी राज्य की अपेक्षा नहीं की है सभी राज्यों की योजना को पास करते हैं प्रधानमंत्री का कर्नाटक तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल राज्य की योजना को पास करते हैं।' 'प्रधानमंत्री विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर चलते हैं' केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री की सोच है जब तक राज्य विकसित नहीं होगा तब तक हम विकसित भारत की कल्पना नहीं कर सकते हैं। प्रधानमंत्री विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर चलते हैं।' उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि वे सभी छोटी-छोटी चीजों में राजनीति करते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल सभी राज्यों में विकास हो रहा है। 'बिहार में 20 सालों से आधारभूत संरचना में आगे बढ़ रहा है' वहीं, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा की, 'भारत सरकार और बिहार सरकार बिहार को पूरे बिहार को विकास की किरण तरह आगे ले जाने का काम कर रही है।' उन्होंने कहा की, 'बिहार 20 सालों से आधारभूत संरचना में आगे बढ़ रहा है।' उन्होंने कहा, 'बिहार के 38 जिले में मात्र 36 जिले में रेलवे की कनेक्टिव है, जिसमे मुंगेर भी शामिल है जहां एशिया प्रसिद्ध रेल कारखाना है।' उन्होंने कहा, 'अभी किसी भी राज्य को बढ़ने का चार रास्ता होता है, जिसमे रेलवे का कलेक्टिव अच्छा है जिसके कारण रेलवे ट्रैफिक बढ़ रहे है।' उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कृपा से और श्रेदय अटल बिहारी वाजपेई ने मुंगेर पुल का नीव रखा था उसको भी पूरा कार्य कराने का काम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने किया था।' मरीन ड्राइव दो फेज में बनेगी - उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उन्होंने कहा कि, 'मुंगेर से भागलपुर तक बनने वाली मरीन ड्राइव दो फैज में बनेगी जो रिंग रोड की तर्ज पर होगी। पहले फैज सफियाबाद से घोरघट तक जो चार हजार करोड़ रुपए का है। दूसरा घोरघट से लेकर भागलपुर सबौर तक का जो छह हजार करोड़ रुपए का है।' उन्होंने कहा की, 'दोनों पैकेज दस हजार करोड़ रुपए का है।' उन्होंने कहा की, 'गंगा पर बनने वाली मरीन ड्राइव जो इन क्षेत्रों में होने वाली बाढ़ को रोका जाएगा।' उन्होंने कहा, '83 किलोमीटर तक बनने वाली मरीन ड्राइव जिसमे 4 हजार करोड़ रुपए बिहार सरकार छह हजार करोड़ रुपए प्राइवेट पार्टी लगाएगी जो इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाएगी।' उन्होंने कहा, 'मरीन ड्राइव में आस पास गंगा घाटों पर सीढ़ी घाट का निर्माण कराया जायेगा जिससे लोग गंगा घाट पर छठ कर सकेंगे।' जन्माष्टमी पर जमालपुर से वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ वही इस मौके पर DRM मनीष गुप्ता ने बताया की वंदे भारत ट्रेन की मांग मुंगेर जिला के लोगो की थी जिसे आज जन्माष्टमी पर इसका जमालपुर से शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा यह वंदे भारत ट्रेन जमालपुर हावड़ा की सबसे बड़ी तेज सेवा है, 450 किलोमीटर की दूरी जो साढ़े छह घंटे में पूरी करेगी। उन्होंने कहा की, 'रात में एक ही सेवा जमालपुर से हावड़ा की थी लेकिन अब दोपहर भी लोगो को यह सेवा मिलेगी।' उन्होंने कहा की, '160 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी जो आठ कोच की है, 600 सीट का यह ट्रेन है।'

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News