'जनता फिर से विकास को प्राथमिकता देगी':CM के बेटे निशांत बोले- एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी

Aug 18, 2025 - 12:30
 0  0
'जनता फिर से विकास को प्राथमिकता देगी':CM के बेटे निशांत बोले- एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी। जनता फिर से विकास को ही प्राथमिकता देगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता को पता है कि नीतीश कुमार ने पिछले दो दशकों में किस तरह हर क्षेत्र में काम किया है और इसलिए उन्हें ही फिर से राज्य की कमान सौंपी जाएगी। नियमों के अनुसार चुनाव आयोग निर्णय लेगा राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए निशांत ने कहा कि यह चुनाव आयोग से जुड़ा हुआ मामला है, इसलिए इस पर अभी टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस मामले को देखेगा और नियमों के अनुसार निर्णय लेगा। नीतीश सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया वहीं, तेजस्वी यादव के इस आरोप पर कि नीतीश कुमार उनकी घोषणाओं की नकल कर रहे हैं। निशांत ने पलटवार करते हुए कहा कि क्या पिछले 20 साल से नीतीश कुमार तेजस्वी यादव की नकल कर रहे थे? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र में ठोस काम किया है और उनकी योजनाओं का असर जमीन पर साफ नजर आता है। उन्होंने बताया कि बिहार में हर घर तक बिजली पहुंचाने का काम राज्य सरकार ने किया है और 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की व्यवस्था भी की गई है। सभी वर्गों के विकास के लिए रास्ता खुला निशांत ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और कृषि सहित तमाम क्षेत्रों में लगातार सुधार किया है। उन्होंने याद दिलाया कि राज्य सरकार ने जातिगत गणना कराकर ऐतिहासिक कदम उठाया है, जिससे सभी वर्गों के विकास का रास्ता खुला है। नीतीश कुमार की सेहत को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ और सक्रिय हैं। लगातार लोगों से मिलकर उनका हालचाल ले रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News