गोपालगंज में 'वोटर अधिकार यात्रा' की धूम:पोस्टर और बैनरों से सजा शहर, महागठबंधन ने शक्ति का प्रदर्शन किया

Aug 28, 2025 - 12:30
 0  0
गोपालगंज में 'वोटर अधिकार यात्रा' की धूम:पोस्टर और बैनरों से सजा शहर, महागठबंधन ने शक्ति का प्रदर्शन किया
गोपालगंज में वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस, राजद समेत महागठबंधन के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। शहर के प्रवेश द्वार से लेकर मुख्य सड़कों और चौराहों तक, हर जगह पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं, जो पार्टी की ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। पोस्टरों पर बड़े नेता, संदेश जनता तक पोस्टरों और बैनरों पर बड़े अक्षरों में 'वोटर अधिकार यात्रा' लिखा है। साथ में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीरें भी लगी हैं। स्थानीय नेताओं से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की तस्वीरें भी इन पोस्टरों पर देखी जा रही हैं। राजनीतिक जानकारों के अनुसार यह यात्रा केवल वोटरों को जागरूक करने का माध्यम ही नहीं, बल्कि पार्टी की संगठन क्षमता और शक्ति प्रदर्शित करने का मौका भी है। कांग्रेस की स्थिति मजबूत हुई स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय बाद शहर में इतनी राजनीतिक हलचल देखने को मिली है। जिले में कांग्रेस की स्थिति पहले कमजोर थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग के नेतृत्व में पार्टी ने मजबूती हासिल की है। उनके प्रयासों से सदस्यों की संख्या बढ़ी और पार्टी का जनाधार मजबूत हुआ। तैयारी और उत्साह का परिचायक वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। शहर के चौक-चौराहों, बिजली के खंभों और सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर-बैनर महागठबंधन की तैयारियों और उसकी नीतियों को जनता तक पहुँचाने का माध्यम बन रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News