गोपालगंज में महिला ने नहर में लगाई छलांग:​​​​​​​कपड़ा-चप्पल बरामद, SDRF की टीम कर रही तलाश; मानसिक बीमारी से जूझ रही थी पीड़िता

Aug 24, 2025 - 16:30
 0  0
गोपालगंज में महिला ने नहर में लगाई छलांग:​​​​​​​कपड़ा-चप्पल बरामद, SDRF की टीम कर रही तलाश; मानसिक बीमारी से जूझ रही थी पीड़िता
गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के हरखुआ कविलासपुर स्थित नहर में देर रात एक 30 साल की महिला ने छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर किनारे से महिला का कपड़ा और चप्पल बरामद किया। इसके बाद SDRF की टीम को बुलाया गया, जो महिला की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। फिलहाल महिला का कोई सुराग नहीं मिला है। गुड्डू मियां की पत्नी रानी खातून हुई लापता लापता महिला की पहचान मीरअलीपुर निवासी गुड्डू मियां की पत्नी रानी खातून (30) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी और इलाज चल रहा था। बीमारी से परेशान होकर वह देर रात घर से निकल गई थी। सुबह कपड़ा-चप्पल मिलने से मचा हड़कंप सुबह जब परिजन जागे तो महिला घर पर नहीं थी। खोजबीन शुरू की गई तो नहर किनारे उसका कपड़ा और चप्पल मिला। परिवार वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने के बाद SDRF की टीम बुलाई गई और नहर में सर्च अभियान शुरू किया गया। बीमारी से परेशान होकर उठाया कदम परिजनों ने बताया कि महिला लंबे समय से मानसिक बीमारी से पीड़ित थी। इसी परेशानी के चलते उसने रात के अंधेरे में घर से निकलकर गंडक पुल के पास कपड़ा, दवा और पर्चा रखकर नहर में छलांग लगा दी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष ने दी जानकारी नगर थानाध्यक्ष परवीन प्रभाकर ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। नहर किनारे से कपड़ा और चप्पल बरामद किया गया है। SDRF की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News