गंगा में 40 सेकेंड में समाया जलमीनार:भागलपुर में नदी किनारे कटाव जारी, पानी का लेवल भी बढ़ता जा रहा

Aug 9, 2025 - 20:30
 0  0
गंगा में 40 सेकेंड में समाया जलमीनार:भागलपुर में नदी किनारे कटाव जारी, पानी का लेवल भी बढ़ता जा रहा
भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही कटाव भी हो रहा है। रंगरा प्रखंड के तीनटंगा इलाके में गंगा का कटाव एक बार फिर तेज हो गया है। खासकर झल्लू दास टोला और ज्ञानी दास टोला में नदी का रुख गांव की ओर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत है। शनिवार को ज्ञानी दास टोला में नल जल योजना के तहत बना एक जल मीनार मात्र 40 सेकेंड में गंगा में समा गया। देखते ही देखते कई फीट जमीन और बगीचे नदी में विलीन हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों सुमित मंडल के मुताबिक, कटाव की गति इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में जल मीनार भरभरा कर गिरा और गंगा की लहरों में गायब हो गया। पक्की संरचना भी नदी में समा रही है इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे मिट्टी के साथ-साथ पक्की संरचना भी नदी में समा रही है। स्थानीय लोग बताते हैं कि पिछले एक सप्ताह से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और धारा का दबाव गांव की ओर है। स्थिति भयावह होती जा रही है। नदी का दायरा बढ़ने से अब कई घर कटाव के किनारे आ गए हैं। प्रभावित परिवार अपने घर-आंगन का सामान सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुट गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News