क्या बैंक खातों में आएंगे 3000 रुपये? लाडकी बहिन योजना की एडवांस पेमेंट पर EC का एक्शन

Jan 13, 2026 - 00:30
 0  0
क्या बैंक खातों में आएंगे 3000 रुपये? लाडकी बहिन योजना की एडवांस पेमेंट पर EC का एक्शन

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में नगर निकाय का चुनाव 15 जनवरी को होना है. चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए लाडकी बहिन योजना की जनवरी की किस्त एडवांस में जारी करने पर रोक लगा दिया.

मीडिया की खबरों पर चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

मीडिया की खबरों में दावा किया गया था कि योजना के लाभार्थियों को मकर संक्रांति उपहार के रूप में 14 जनवरी से पहले उनके बैंक खातों में दिसंबर और जनवरी की किस्तों को मिलाकर 3,000 रुपये प्राप्त होंगे. इस पर कई शिकायतें मिलने के बाद चुनाव निकाय ने एक्शन लिया. राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि योजना के तहत नियमित या लंबित किस्तों का भुगतान किया जा सकता है, लेकिन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान कोई अग्रिम भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा.

मंत्री गिरीश महाजन ने 3000 रुपये देने का किया था दावा

बीजेपी नेता और मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया था कि योजना के पात्र लाभार्थियों को मकर संक्रांति से पहले 3000 रुपये बैंक खातों में हस्तांतरित किए जाएंगे. विपक्ष ने इस घोषणा को 15 जनवरी को 29 नगर निकायों के लिए होने वाले चुनावों से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास करार दिया था.

क्या है लाडकी बहिन योजना?

लाडकी बहिन योजना राज्य सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसके तहत पात्र महिला लाभार्थियों को प्रति माह 1500 रुपये की सहायता राशि मिलती है. इस योजना को महायुति को 2024 के राज्य विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने में मदद करने का श्रेय दिया जाता है.

कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई थी शिकायत

महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता और वकील संदेश कोंडविलकर ने शनिवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि पार्टी इस योजना के विरोध में नहीं है, लेकिन मतदान से ठीक पहले दो महीने की सहायता राशि एकसाथ जारी करना आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है. विवाद के बीच, मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि लाडकी बहिन योजना राज्य सरकार की एक सतत योजना है और यह चुनाव आचार संहिता के प्रतिबंधों के अंतर्गत नहीं आती.

The post क्या बैंक खातों में आएंगे 3000 रुपये? लाडकी बहिन योजना की एडवांस पेमेंट पर EC का एक्शन appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief