किशनगंज में सड़क चौड़ीकरण के लिए बिजली कटौती:10 और 12 सितंबर को रात 11 से सुबह 7 बजे तक फीडर-4 से आपूर्ति बंद

Sep 10, 2025 - 12:30
 0  0
किशनगंज में सड़क चौड़ीकरण के लिए बिजली कटौती:10 और 12 सितंबर को रात 11 से सुबह 7 बजे तक फीडर-4 से आपूर्ति बंद
किशनगंज शहर में डे मार्केट से गांधी चौक तक सड़क चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। इस दौरान 11 केवी बिजली लाइन और ट्रांसफॉर्मर को शिफ्ट करना होगा। इसलिए 10 और 12 सितंबर 2025 को रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक फीडर नंबर 4 से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। दिन में अधिक भीड़ होने के कारण यह काम रात में किया जाएगा। इससे डे मार्केट, सब्जी मंडी, हॉस्पिटल रोड, शीतला मंदिर, गांधी चौक, धर्मशाला रोड, भगत टोली रोड, महावीर मार्ग, दही पट्टी रोड, गुरु द्वारा गली और नेमचंद रोड प्रभावित होंगे। जरूरी काम निपटा लेने की अपील बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस अवधि से पहले जरूरी काम निपटा लें। ट्रांसफॉर्मर और बिजली लाइनों को पूरी सावधानी से शिफ्ट किया जाएगा। स्थानीय निवासियों से अनुरोध है कि वे इस दौरान इनवर्टर या जनरेटर का उपयोग करें। विभाग ने आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कार्य पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News