बक्सर-चारलपल्ली स्पेशल ट्रेन का नया रूट:दानापुर और आरा की जगह अब बक्सर से चलेगी, 13 सितंबर से नई व्यवस्था
दक्षिण-मध्य रेलवे ने दानापुर-सिकंदराबाद के बीच चलने वाली लंबे समय से परिचालित स्पेशल ट्रेन के रूट और स्टेशन में बड़ा बदलाव किया है। गाड़ी संख्या 07419/07420 अब दानापुर और आरा स्टेशन से नहीं होकर सीधे बक्सर से ही अपनी यात्रा शुरू और समाप्त करेगी। नई व्यवस्था के तहत यह ट्रेन 13 सितंबर को चारलपल्ली से खुलकर 15 सितंबर सोमवार को बक्सर पहुंचेगी और सोमवार को ही बक्सर से खुलेगी। यात्रियों की बढ़ती मांग और कनेक्टिविटी को देखते हुए रेलवे ने यह बदलाव किया है। पहले यह ट्रेन दानापुर से सिकंदराबाद तक चलती थी, लेकिन अब इसका प्रारंभिक स्टेशन बक्सर कर दिया गया है और अंतिम स्टेशन सिकंदराबाद के नजदीक चारलपल्ली होगा। इससे बक्सर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के बलिया, गाजीपुर और मऊ के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा रोहतास, कैमूर और भोजपुर के लोग भी इस सेवा का फायदा उठा सकेंगे। आधुनिक सुविधा युक्त कोच लगाए इस ट्रेन में आधुनिक सुविधा युक्त कोच लगाए गए हैं। इसमें स्लीपर श्रेणी के 11, AC 3 टियर के 3, AC 2 टियर के 2, प्रथम श्रेणी सह टू टियर का एक और सामान्य श्रेणी के 2 कोच शामिल किए गए हैं। यह ट्रेन बीते कई सालों से ऑन डिमांड चलाई जा रही है और यात्रियों में इसकी अच्छी खासी मांग रहती है। गाड़ी संख्या 07419 प्रत्येक शनिवार को चारलपल्ली से खुलेगी नई समय सारणी के अनुसार, गाड़ी संख्या 07419 (चारलपल्ली-बक्सर) प्रत्येक शनिवार को चारलपल्ली से दोपहर 3:20 बजे खुलेगी। यह ट्रेन काजीपेट जं. (17:00), पेद्दापल्ली जं. (18:10), बाल्हारशाह (21:15), नागपुर (00:20), इटारसी (05:10), जबलपुर (08:50), कटनी (10:15), सतना (12:15), मानिकपुर (14:20), प्रयागराज छिवकी (16:10) और पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. (21:40) होते हुए अगले दिन रात 12:30 बजे बक्सर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 07420 हर सोमवार को बक्सर से खुलेगी वापसी में, गाड़ी संख्या 07420 (बक्सर-चारलपल्ली) हर सोमवार को बक्सर से शाम 4:00 बजे खुलेगी। यह ट्रेन डीडीयू उपाध्याय जं. (17:15), प्रयागराज छिवकी (20:05), मानिकपुर (21:35), सतना (23:20), कटनी (00:45), जबलपुर (02:00), पिपरिया (04:10), इटारसी (05:20), नागपुर (12:15), बाल्हारशाह (15:45), सिरपुर कागज़नगर (17:10), बेल्लमपल्ली (17:45), पेद्दापल्ली (18:35) और काजीपेट (19:40) पर रुकते हुए अगले दिन रात 9:30 बजे चारलपल्ली पहुंचेगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0