किशनगंज में 18-25 अगस्त तक 8 घंटे का पावर कट:सड़क चौड़ीकरण को लेकर रात 11 से 7 बजे तक सप्लाई रहेगी बाधित, ये इलाके रहेंगे प्रभावित

Aug 18, 2025 - 16:30
 0  0
किशनगंज में 18-25 अगस्त तक 8 घंटे का पावर कट:सड़क चौड़ीकरण को लेकर रात 11 से 7 बजे तक सप्लाई रहेगी बाधित, ये इलाके रहेंगे प्रभावित
किशनगंज में डे मार्केट से गांधी चौक तक रोड चौड़ीकरण के लिए विद्युत विभाग ने कार्य योजना तैयार की है। 18 से 25 अगस्त 2025 तक रात 11 बजे से सुबह 7 बजे के बीच 11 केवी लाइन को शिफ्ट किया जाएगा। इस दौरान फीडर नंबर 4 से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में डे मार्केट, सब्जी मंडी, हॉस्पिटल रोड, शीतला मंदिर, गांधी चौक शामिल हैं। साथ ही धर्मशाला रोड, भगत टोली रोड, महावीर मार्ग, दही पट्टी रोड, गुरु द्वारा गली और नेमचंद रोड के निवासियों को भी प्रभावित होना पड़ेगा। विद्युत विभाग के अनुसार, दिन में अधिक भीड़ होने के कारण यह काम रात में किया जा रहा है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे रात 11 बजे से पहले जरूरी काम निपटा लें। उपभोक्ता इनवर्टर या जेनरेटर का उपयोग कर सकते हैं। स्थानीय व्यापारी रमेश कुमार ने कहा कि रोड चौड़ीकरण से यातायात सुगम होगा। हालांकि रात में बिजली न होने से कुछ परेशानी होगी। विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे काम जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे। आपातकालीन स्थिति में लोग विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News