कटिहार में बिजली विभाग का जनसंवाद कार्यक्रम फ्लॉप:प्राणपुर में खाली रहीं कुर्सियां, प्रचार के अभाव में एक भी ग्रामीण नहीं पहुंचे

Aug 13, 2025 - 00:30
 0  0
कटिहार में बिजली विभाग का जनसंवाद कार्यक्रम फ्लॉप:प्राणपुर में खाली रहीं कुर्सियां, प्रचार के अभाव में एक भी ग्रामीण नहीं पहुंचे
कटिहार में मंगलवार को बिजली विभाग का विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम पूरी तरह विफल रहा। यह कार्यक्रम प्राणपुर प्रखंड के उत्तरी लालगंज पंचायत के मध्य विद्यालय महादेवपुर में आयोजित किया गया।लेकिन कार्यक्रम में एक भी ग्रामीण नहीं पहुंचे। पूरी तैयारी, लेकिन नहीं आई भीड़ ऊर्जा विभाग ने टेंट, कुर्सियां, टेबल और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तक की व्यवस्था की थी, लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में स्थानीय लोग कार्यक्रम से अनजान रहे। कुर्सियां खाली पड़ी रहीं और मंच सूना रहा। मुखिया और राजद नेता ने साधा निशाना स्थानीय मुखिया तनवीर अहमद ने कहा कि विभाग ने ग्रामीणों को सूचना ही नहीं दी। वहीं राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शेख मजीरुद्दीन ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली को चुनावी वादा बताते हुए कहा कि मोदी और नीतीश सरकार जनता को गुमराह कर रही है। ​​​​​​​

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News