औरंगाबाद में नामांकन के अंतिम दिन दिग्गजों का नामांकन:रफीगंज सीट से राजद प्रत्याशी डॉक्टर गुलाम शाहिद ने भरा पर्चा, नबीनगर से आमोद चंद्रवंशी का नामांकन
औरंगाबाद में नामांकन के अंतिम दिन कई दिग्गज प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। देर शाम तक नामांकन की प्रक्रिया चली। जो प्रत्याशी 3 बजे के पहले नामांकन कक्ष में प्रवेश कर गए ,थे उनका नामांकन पर्चा दाखिल कर लिया गया। कुटुंबा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश कुमार, रफीगंज विधानसभा सीट से महागठबंधन समर्थित राजद के प्रत्याशी के रूप में डॉ गुलाम शाहिद, नबीनगर विधानसभा सीट से राजद के टिकट पर ही मुखिया आमोद चंद्रवंशी, औरंगाबाद विधानसभा सीट से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी नंदकिशोर यादव, कुटुंबा विधानसभा सीट से हम पार्टी के श्रवण भुइयां ने पर्चा भरा। नवीनगर से निर्दलीय प्रत्याशी लव कुमार सिंह, रफीगंज से बसपा के प्रत्याशी सुमन कुमारी समेत कई दिग्गजों ने नामांकन किया है। अंतिम दिन नामांकन को लेकर जिला मुख्यालय में काफी गहमागहमी देखने को मिला। नामांकन दाखिल करने के बाद रफीगंज के राजद प्रत्याशी डॉक्टर गुलाम शाहिद ने कहा कि हमारी पहचान काम से है। नगर परिषद के माध्यम से रफीगंज में मैंने विकास की गंगा बहाई है। यही कारण है कि रफीगंज के लोगों का प्यार मुझे मिलता है। पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उस पर मैं सत प्रतिशत खरा उतारने का प्रयास करूंगा। रफीगंज विधानसभा का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। दौड़ते हुए नामांकन करने पहुंचे आमोद चंद्रवंशी नामांकन के अंतिम दिन समय खत्म होने से पहले नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी आमोद चंद्रवंशी दौड़ते हुए नामांकन कक्ष में पहुंचे। टिकट फाइनल होने के बाद आज ही वे नबीनगर पहुंचे थे। कागजात तैयार करने में काफी देर हुई। 3 बजने में महज कुछ ही देर बाकी था। समय सीमा समाप्त होते देख उन्हें दौड़ते हुए नामांकन के लिए समाहरणालय पहुंचना पड़ा। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि नबीनगर को अनुमंडल का दर्जा दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। पूर्व में मुख्यमंत्री की ओर से भी नबीनगर को अनुमंडल बनाए जाने की घोषणा की गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी नवीनगर को अब तक अनुमंडल का दर्जा नहीं मिला। इसके अलावा बिजली परियोजना में स्थानीय युवकों को रोजगार दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे। पूर्व के प्रतिनिधियों ने रोजगार दिलाने के नाम पर युवाओं को छला है। उन्होंने बताया कि नबीनगर की जनता नबीनगर के बेटे को चुनकर भेजेगी। जदयू के प्रत्याशी चेतन आनंद पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे बस यहां चुनाव लड़ने आए हैं। चुनाव समाप्त होने के बाद में अपने घर चले जाएंगे। उन्हें यहां के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। चुनाव के बाद भी यहां मैं ही लोगों के साथ रहूंगा। नबीनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने पहुंचे लव कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मेरा कोई दुश्मनी नहीं है। आज भी मैं मुख्यमंत्री को उतना ही समान देता हूं। मेरा लड़ाई वैसे लोगों से है, जो नबीनगर को चारागाह समझते हैं। यहां कहीं से भी आकर कोई चुनाव लड़ेगा और जीत कर चला जाएगा यह नहीं हो सकता है। मैं किसी का विरोध करने के लिए खड़ा नहीं हुआ हूं बल्कि नबीनगर के प्रतीक के रूप में खड़ा हूं।