एस के मुर्मू के शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण

Aug 17, 2025 - 04:30
 0  0
एस के मुर्मू के शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण
जमुई| कचहरी परिसर स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू चेथरू सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा एवं सम्मान के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप सिंह ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। । श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष सीताराम सिंह, महासचिव अमित , वरिष्ठ अधिवक्ता रमाकांत सिंह, मनोज दास, अश्विनी , प्रदीप सिंह, साधना सिंह समेत अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही। जमुई | जमुई में 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया। ए समवाय परासी में समवाय कमांडर ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण, युवा, शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।एसएसबी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भी आयोजन किया। इसमें 'ए' कंपनी परासी के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार और 35 बलकर्मियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में 82 ग्रामवासी, 12 शिक्षक व 175 विद्यार्थी शामिल हुए। लंगडीटांड में एस के मुर्मू के शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण किया। लक्ष्मीपुर (जमुई ) | स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ सह राजद नेता डा नीरज कुमार साह प्रखंड के पिडरौन पंचायत के सुदूर आदिवासी व नक्सल प्रभावित गांव ठाडी पहुंचे।उन्होंने ठाडी के बच्चों के बीच आजादी का जश्न मनाया।इस मौके पर डा नीरज ने स्कूल में पढ़ने वाले 150 बच्चों के बीच स्कूल बैग व पठन पाठन सामग्री का वितरण किया।इनमें एक पानी का बोतल,लंच बॉक्स और पेंसिल बॉक्स शामिल हैं।इस मौके पर बच्चों को जलेबियां भी खिलाई गई। मौके पर डा नीरज ने बच्चो की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पढ़ने वाले बच्चों के हरसंभव सहयोग के लिए वे हमेशा तत्पर हैं।डा नीरज ने कहा कि आदिवासी युवक चाहें तो खेल के क्षेत्र में भी कैरियर बना सकते हैं।खेल के क्षेत्र मे भी कैरियर की असीम संभावनाएं हैं। झाझा (जमुई) | पुरानी बाजार निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व. लक्ष्मी प्रसाद माथुरी की धर्मपत्नी कमला देवी को सम्मानित किया गया। अनुमंडल कार्यपालक पदाधिकारी मेनका सिंह ने उन्हें अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी के सुपुत्र भैया लाल माथुरी, कन्हैया जी, उनकी पत्नी मीना देवी, पूजा देवी, रोशन लाल, अमन कुमार, मयंक राज एवं तृषा कुमारी सहित कई परिजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में झाझा प्रखंड कार्यालय के चंदन कुमार तथा भाजपा नेता परमेश्वर यादव भी उपस्थित थे। एसडीओ मेनका सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी हमारे समाज की धरोहर हैं, उनकी सेवा करना ही सच्चे अर्थों में देश सेवा है। झाझा | शनिवार को अटल विचार मंच की ओर से दुर्गामंदिर चौक पर भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र यादव ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय बुद्धिजीवी शामिल हुए। सभी ने वाजपेयी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री की जीवनी और उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी न केवल भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे, बल्कि वे एक कुशल वक्ता, संवेदनशील कवि और दूरदर्शी नेता भी थे।मौके पर बिंदेश्वरी साह, शिवशंकर माथुरी, विनोद यादव, ओमप्रकाश निराला, किशोरी साह, शम्भू प्रजापति, रंजीत साह, सिंटू साह, नरेश यादव, मनोहर मंडल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों ने उनके आदर्शों को अपनाने और समाज व देशहित में कार्य करने का संकल्प लिया। जमुई | शहर के हॉली मिशन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के डायरेक्टर इम्तियाज अलम ने झंडारोहण किया। इसके बाद महिला कॉलेज रोड स्थित एक निजी भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्कूली बच्चो ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं। यस, अंश, अनिकेत, फैयाज, प्रांजल, अयान, अजीत और शिवम ने वंदे मातरम गीत प्रस्तुत किया। लाईबा, माही, ट्विंकल, मसब, आयरन, प्राची और अमृता ने देशभक्ति गीत गाए। सिमुलतला | सोमवार को बड़े ही धूमधाम से सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में मनाया गया । इस मौके पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार, सिमुलतला थाना परिसर में थानाध्यक्ष धनजंय कुमार,बैद्यनाथ इंस्टीच्यूट एन्ड पारा मेडिकल साइंसेज में डायरेक्टर सतीश पाश्यउला,एसएसबी 16वीं वाहिनी के निरीक्षक प्रभारी इन्दु भूषण कुमार ने झंडोत्तोलन किया । कनौदी पंचायत भवन में मुखिया रुखसाना खातून, टेलवा पंचायत भवन में मुखिया इंदु भारती, खुरंडा पंचायत भवन में मुखिया मंजू देवी, दिब्या पब्लिक स्कूल के डारेक्टर कुमार, कल्यानसेवा संस्थान में डॉ यूपी गुप्ता,समारिटन स्कूल में संचालक सुभाशीष आदि ने झंडोत्तोलन किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News