एयर इंडिया की दिल्ली-गया की पहली उड़ान से 56 आए व 62 यात्री रवाना हुए

Sep 2, 2025 - 04:30
 0  0
एयर इंडिया की दिल्ली-गया की पहली उड़ान से 56 आए व 62 यात्री रवाना हुए
भास्कर न्यूज | बोधगया गया हवाई अड्डा पर आज सोमवार से एयर इंडिया की उड़ान शुरू हुई। इसके लिए टिकट काउंटर तथा अन्य आवश्यक आनुषंगिक कार्यालयों का उद्घाटन विमानपतन निदेशक बंगजीत साहा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर एयर इंडिया के अधिकारी तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट एवं हवाई अड्डा पर कार्यरत भारतीय विमानपतन प्राधिकरण के वरिष्ठ कार्यपालक उपस्थित थे l श्री साहा ने बताया, आज 01 सितंबर 2025 से एयर इंडिया की सीधी उड़ान दिल्ली- गया- दिल्ली का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया। सोमवार की उड़ान में कुल 56 यात्री आए एवं 62 यात्री गया से दिल्ली की उड़ान भरे l एयर इंडिया की यह उड़ान एयरबस- 320 द्वारा संचालित की जाएगी l अन्य विमानो के संचालन की भी उम्मीद जाहिर की l गया हवाई अड्डा से एयर इंडिया की निर्धारित उड़ान नई दिल्ली से गया आगमन : सायं 04:05 बजे और गया से नई दिल्ली प्रस्थान : सायं 04:40 बजे है। एयर इंडिया की यह उड़ान कनेक्टिंग उड़ान है, जो देश के विभिन्न महत्वपूर्ण शहरों चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, बंगलुरु सहित अन्य को जोड़ेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News