जब तक सड़क नहीं बनेगी, हम वोट नहीं देंगे...

Sep 2, 2025 - 04:30
 0  0
जब तक सड़क नहीं बनेगी, हम वोट नहीं देंगे...
भास्कर न्यूज |मोहड़ा आज़ादी के 77 साल बाद भी गया जिले के मोहड़ा प्रखंड अंतर्गत उत्तरी कजूर पंचायत का लालूचक गांव अब तक सड़क सुविधा से वंचित है। करीब 1000 की आबादी वाले इस गांव में लोगों का आवागमन आज भी खेत की मेड़ और कच्चे रास्तों के सहारे होता है। सड़क न होने से ग्रामीणों की परेशानियां इतनी बढ़ गई हैं कि अब उन्होंने ऐलान कर दिया है “रोड नहीं तो वोट नहीं”। गांव के लोगों का कहना है कि अगर कोई बीमार पड़ता है तो मरीज को खटिया पर लादकर अस्पताल ले जाना पड़ता है। बरसात के दिनों में हालात और भी खराब हो जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से शिकायत करने के बावजूद प्रशासन और सरकार ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बीडीओ से लेकर जिले के अन्य अधिकारियों तक कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। इसके बाद गांव वालों ने भाजपा नेता रविंद्र भारती के सहयोग से विभागीय मंत्री के पास भी लिखित आवेदन देकर सड़क निर्माण की मांग की है। लालूचक के निवासियों का कहना है कि अब वे विकास के झूठे वादों पर विश्वास नहीं करेंगे। उनका साफ कहना है—“जब तक सड़क नहीं बनेगी, हम वोट नहीं देंगे।”गांव वालों का यह निर्णय सरकार के उन दावों पर सवाल खड़े करता है, जिसमें वे हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचाने की बात करते रहे हैं। ग्रामीणों के साथ वार्ता बैठक करते भाजपा नेता इसी पगडंडी से गांव से बाहर जाते हैं ग्रामीण कहा-आज भी अगर लोग बुनियादी सुविधा के लिए आंदोलन करने को मजबूर हों, तो यह तस्वीर बिहार के विकास की असलियत बयान करती है। सड़क को लेकर लालूचक के लोग जिस तरह वोट बहिष्कार की चेतावनी दे रहे हैं, वह आने वाले चुनावों में सियासतदानों के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News