अररिया और पूर्णिया सीमा पर NH-27 पर गाड़ी जांच के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महलगांव थाना पुलिस और BSF की संयुक्त टीम ने एक ट्रक से 82.822 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी अररिया SP कार्यालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज में दी गई है। प्रेस रिलीज के अनुसार, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अररिया और पूर्णिया सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। इसी क्रम में करियत पुलिस कैंप के पास NH-27 पर गाड़ी जांच अभियान चलाया जा रहा था। स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) के सअनी गोविंद यादव के नेतृत्व में महलगांव थाना पुलिस और BSF के जवानों ने संयुक्त रूप से एक ट्रक की तलाशी ली। 8 कार्टूनों में पैक 82.822 किलोग्राम गांजा मिला तलाशी के दौरान ट्रक में 8 कार्टूनों में पैक 82.822 किलोग्राम गांजा मिला। पुलिस ने तत्काल गांजे और ट्रक को कब्जे में ले लिया। ट्रक चालक आशीष पाराशर, जो उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बिरारी गांव का निवासी है, को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ जारी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि गांजा कहां से लाया जा रहा था और इसका गंतव्य क्या था। अररिया पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को चुनाव के दौरान नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में जुट गई है।