बांका में 10 प्रत्याशियों का नॉमिनेशन रद्द:विधानसभा चुनाव 2025 की नामांकन प्रक्रिया पूरी, 61 प्रत्याशी मैदान में

Oct 22, 2025 - 16:30
 0  0
बांका में 10 प्रत्याशियों का नॉमिनेशन रद्द:विधानसभा चुनाव 2025 की नामांकन प्रक्रिया पूरी, 61 प्रत्याशी मैदान में
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए बांका में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 71 अभ्यर्थियों में से 10 का नामांकन रद्द कर दिया गया है। अब जिले की 5 विधानसभा सीटों पर कुल 61 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिला प्रशासन के अनुसार, 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की गई। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है। यह चुनावी प्रक्रिया जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। अमरपुर से 13, धोरैया से 8, बांका से 14, कटोरिया से 10 और बेलहर से 16 प्रत्याशी अमरपुर विधानसभा सीट से स्वीकृत अभ्यर्थियों में नरेश चंद्र यादवेन्दु (निर्दलीय), सुजाता वैद्य (जन सुराज पार्टी), अनिल कुमार सिंह (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी), नजराना प्रवीण (निर्दलीय), विपिन कुमार मंडल (समता पार्टी), त्रिपुरानंद यादव (निर्दलीय), मोहम्मद फुरकान (निर्दलीय), सूरज चौहान (निर्दलीय), रोशन कुमार सिंह (बहुजन समाज पार्टी), मोहम्मद जाकिर हुसैन (आम आदमी पार्टी), जयंत राज (जनता दल यूनाइटेड), रितेश कुमार झा (निर्दलीय) और जितेंद्र सिंह (इंडियन नेशनल कांग्रेस) शामिल हैं। धोरैया विधानसभा क्षेत्र से स्वीकृत अभ्यर्थियों के नाम रजनीश कुमार (निर्दलीय), त्रिभुवन प्रसाद दास (राष्ट्रीय जनता दल), जेठु दास (राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी), जितेंद्र कुमार (राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी),मनीष कुमार (जनता दल यूनाइटेड),अशोक दास (निर्दलीय),सुमन पासवान (जन सुराज पार्टी) और अरुण कुमार दास (बहुजन समाज पार्टी) हैं। बांका विधानसभा में 14 प्रत्याशी बांका विधानसभा में स्वीकृत अभ्यर्थियों में साजन कुमार (निर्दलीय), विनोद पंडित (बहुजन समाज पार्टी), कुंदन कुमार टाय (राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी), डॉ. मो. फिरोज अंसारी (निर्दलीय), जवाहर कुमार झा (निर्दलीय), मो. जमीरुद्दीन (निर्दलीय), विक्रम आनंद (निर्दलीय), अविनाश कुमार (निर्दलीय), कौशल कुमार सिंह (जन सुराज पार्टी), संजय कुमार(कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया), रजनीश कुमार चौधरी (आम आदमी पार्टी),उमाकांत यादव (निर्दलीय), मनोज सिंह (निर्दलीय) और राम नारायण मंडल (भारतीय जनता पार्टी) शामिल हैं। कटोरिया से स्वीकृत अभ्यर्थियों के नाम स्वीटी सीमा हेम्ब्रम (राष्ट्रीय जनता दल), देना सोरेन (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट), सुशीला हैब्रोम (जन शक्ति विकास पार्टी डेमोक्रेटिक), अधिक लाल मरण्डी (निर्दलीय), शिवलाल हॉसदा (राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी), रेखा सोरेन (निर्दलीय), सोबान मुर्मू (निर्दलीय), बलि राम मुर्मू (निर्दलीय), सलोमी मुर्मु (जन सुराज पार्टी) और पूरनलाल टुडू (भारतीय जनता पार्टी) हैं। बेलहर विधानसभा सीट से 16 प्रत्याशी बेलहर में स्वीकृत अभ्यर्थियों का नाम अजय शर्मा जागरुक जनता पार्टी,बालेश्वर यादव निर्दलीय, अशोक कुमार सिंह निर्दलीय, मेहक अंजुम निर्दलीय, अशोक मंडल समता पार्टी,अमृत तांती भारतीय दलित पार्टी,मिठन प्रसाद यादव निर्दलीय, मनोज यादव जनता दल (यूनायटेड),गिरधारी कुमार निर्दलीय, ममता राय निर्दलीय,राजेश कुमार पासवान निर्दलीय, उमेश यादव निर्दलीय, गिरधारी पंडित सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट), चाणक्या प्रकाश रंजन राष्ट्रीय जनता दल,ललन पसाद सिंह निर्दलीय, ब्रज किशोर पंडित जन सुटाज पार्टी। इनके नामांकन हुए रद्द धोरैया में अस्वीकृत अभ्यर्थियों का नाम बबलू दास, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), बांका में अस्वीकृत अभ्यर्थियों का नाम सरिता कुमारी नागरिक अधिकार पार्टी,गोपाल शर्मा गणतांत्रिक समाज पार्टी, कटोरिया में अस्वीकृत अभ्यर्थियों का नाम रास बिहारी सिंह निर्दलीय, अलका सिंह निर्दलीय, बेलहर में अस्वीकृत अभ्यर्थियों का नाम मनोज कुमार महतो. राष्ट्रीय सनातन पार्टी, जयनारायण दास बहुजन समाज पार्टी, मनीष प्रताप सिंह निर्दलीय, मोहम्मद मुखतार आलम अपना अधिकार पार्टी और कृष्ण कुमार पंडित निर्दलीय।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News