शेखपुरा के अरियरी थाना क्षेत्र के सनैया गांव निवासी 22 वर्षीय अमन कुमार की बुधवार को सिकंदरा-नवादा पथ पर पकरीबरावां के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई। अमन अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था। जानकारी के अनुसार,अमन अपने ननिहाल नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा गांव जा रहा था। वह मंगलवार को जमुई के लछुआड़ में आयोजित काली पूजा का मेला देखने गया था और वहां से लौट रहा था। पकरीबरावां से नवादा की ओर बढ़ते समय रास्ते में उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम हादसे में अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पकरीबरावां थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिवार को सौंप दिया। अमन हरदेव महतो का पुत्र था और दो भाइयों में बड़ा था। उसके पिता गुजरात के सूरत शहर में मजदूरी करते हैं। अमन बिहारशरीफ, नालंदा में रहकर बीए की पढ़ाई कर रहा था। पुत्र की मौत की खबर सुनकर पिता सूरत से घर के लिए रवाना हो गए हैं। जिस समय यह घटना हुई, अमन की मां छठ व्रत के लिए गंगा स्नान करने गई हुई थीं। घर लौटने पर उन्हें बेटे की मौत की खबर मिली, जिससे वह सदमे में आ गईं और बेहोश हो गईं। गांव में भी शोक का माहौल है। <