सुपौल के 5 विधानसभा में 49 उम्मीदवारों के नामांकन मंजूर:पिपरा में सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी, नामांकन वापसी 23 अक्टूबर को
सुपौल की सभी 5 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हो गई। इसके बाद मंगलवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। कुल 57 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से आठ का नामांकन रद्द कर दिया गया। अब जिले में कुल 49 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। सबसे अधिक उम्मीदवार पिपरा विधानसभा सीट से हैं, जहां 22 नामांकन दाखिल किए गए थे। इनमें से 8 रद्द होने के बाद 14 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। वहीं, त्रिवेणीगंज (आरक्षित) विधानसभा में सबसे कम पांच अभ्यर्थी रह गए हैं। अन्य सीटों में निर्मली से 8, सुपौल से 9 और छातापुर से 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित पिपरा में जिन अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द हुआ है, उनमें निर्दलीय शुरवीर कलाधर, कारी प्रसाद यादव, बलराम प्रसाद आजाद, गंगाराम शर्मा, राकेश रोशन, प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया की कविता कुमारी, आम आदमी पार्टी के रविशंकर कुमार और जागरूक जनता पार्टी के भगवान लाल शर्मा शामिल हैं। अब नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है, जिसके बाद अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। प्रमुख मुकाबले: पांचों विधानसभा में कौन-कौन हैं मैदान में सुपौल विधानसभा सीट पर JDU के मौजूदा विधायक और राज्य के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, कांग्रेस के मिन्नतुल्लाह रहमानी और जन सुराज पार्टी के अनिल कुमार सिंह के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। निर्मली सीट पर JDU के मौजूदा विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, RJD के पूर्व IRS अधिकारी बैद्यनाथ मेहता और जन सुराज पार्टी के रामप्रवेश कुमार यादव (निर्मली प्रखंड प्रमुख) के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है। पिपरा विधानसभा में जदयू के मौजूदा विधायक रामविलास कामत, भाकपा माले के अनिल कुमार यादव और जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव साह के बीच मुकाबला दिलचस्प होगा। त्रिवेणीगंज (आरक्षित) सीट पर JDU की सोनम रानी त्रिवेणीगंज (आरक्षित) सीट पर JDU की सोनम रानी, राजद के जिलाध्यक्ष संतोष सरदार और जनसुराज पार्टी के प्रदीप राम आमने-सामने होंगे। वहीं, छातापुर सीट पर भाजपा के मौजूदा विधायक सह मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, राजद के डॉ. बिपिन कुमार सिंह और जनसुराज पार्टी के अभय कुमार सिंह मुन्ना के बीच मुख्य मुकाबला होगा। पिपरा में बागियों से बढ़ी हलचल संवीक्षा के बाद पिपरा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। यहां से NDA और महागठबंधन दोनों के लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण दिख रही है। कारण यह है कि 2 बागी उम्मीदवार—पूर्व मंत्री स्व. विनायक प्रसाद यादव की पौत्रवधू कविता कुमारी और भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री रहे लक्ष्मीकांत भारती ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। लक्ष्मीकांत भारती तुलापट्टी पंचायत के मुखिया रह चुके हैं और करीब 20 वर्षों तक स्थानीय राजनीति में प्रभावी रहे हैं। वहीं कविता कुमारी का परिवार लंबे समय से राजनीति से जुड़ा रहा है। उनके पति विवेक यादव छात्र राजद जिलाध्यक्ष, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष और जिला महासचिव रह चुके हैं। विवेक के पिता प्रो. विजय कुमार यादव राजद के जिलाध्यक्ष और प्रदेश महासचिव रह चुके हैं, जबकि उनके दादा स्व. विनायक प्रसाद यादव सोशलिस्ट पार्टी व भारतीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष रहे। उन्होंने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था और बाद में कई बार विधायक व एक बार सांसद भी रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0