दरभंगा में काली पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम:भव्य प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था, पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए उमड़ रहे भक्त

Oct 22, 2025 - 12:30
 0  0
दरभंगा में काली पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम:भव्य प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था, पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए उमड़ रहे भक्त
दरभंगा जिले में इस समय काली पूजा हो रही। नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का माहौल है। चौक-चौराहों, मंदिर परिसरों और पंडालों में सजावट व प्रकाश व्यवस्था का कार्य जोरों पर है। भक्तों की सेवा और परंपरा को जीवंत बनाए रखने के लिए युवा और बुजुर्ग मिलकर पूरी निष्ठा से जुटे हैं। लहेरियासराय के वीआईपी रोड बलभद्रपुर स्थित श्री श्री 108 नवयुवक मां काली पूजा समिति इस बार पूजा को भव्य आयोजन किया है। समिति के अध्यक्ष ललन कुमार झा बाबा, सचिव मुकुंद झा और कोषाध्यक्ष केशव कुमार झा के नेतृत्व में युवाओं की टोली की ओर से पंडाल, विद्युत सजावट और पूजा मंच भव्य बनाया गया है। समिति ने बताया कि इस वर्ष पूजा में आकर्षक लाइटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भव्य प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की गई है। इधर, पूरे शहर में काली पूजा का धार्मिक वातावरण बन गया है। बेंता हनुमान मंदिर, पंडसराय, गंगासागर पोखरा, लक्ष्मीसागर, बेलवागंज, मदारपुर, केएस कॉलेज परिसर, डरहार, सैदनगर काली मंदिर, कंकाली मंदिर और मां श्यामा माई मंदिर (सिद्धि मंत्र) सहित कई पूजा स्थलों पर भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। पूजा-पंडालों की सुंदरता आकर्षण का केंद्र बिरौल प्रखंड क्षेत्र में भी काली पूजा पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है।सुपौल बाजार, खोरागाछी, भवानीपुर, हाटी रसलपुर, बलिया, उछटी, डुमरी, पोखराम, देकुली धाम और जगन्नाथपुर में पूजा समितियों द्वारा भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। सजावट और प्रकाश व्यवस्था के बीच श्रद्धालु मां काली की पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा, कलिगांव, बिठौली और कंसी गांवों में दीपावली की अर्धरात्रि से ही पूजा आरंभ हुई। सुबह से ही भक्तगण लंबी कतारों में लगकर माता की आराधना कर रहे हैं। भरवाड़ा काली मंदिर में झिझिया कार्यक्रम का आयोजन रातभर जारी है, वहीं श्रद्धालुओं द्वारा माता खोइचा भरने की परंपरा भी पूरे उत्साह के साथ निभाई जा रही है। बेनीपुर प्रखंड के सझुआर, बहेड़ा, महिनाम, त्रिमुहानी, सुपौल, धेरुख, पोहद्दी, लक्ष्मणपुर, धरौड़ा और तुमौल गांवों में पूजा हर्षोल्लास से मनाई जा रही है।घनश्यामपुर प्रखंड के सोनहद, पाली, गलमा और जयदेव पट्टी सहित कई स्थानों पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। केवटी प्रखंड के दड़िमा, बनसारा, नयागांव ब्रह्मचारी टोल, भरतपुर, बिरखौली, समैला और छाछा गांवों में भी पूजा स्थल पूरी तरह सजे-धजे हैं। वहीं गौड़ा बौराम प्रखंड के आधारपुर, भदौन, आसी और बाथ में भी पूजा-पंडालों की सुंदरता देखते ही बन रही है। पूरे जिले में मां काली के जयघोष, ढोल-नगाड़ों की थाप और रोशनी की जगमगाहट से वातावरण भक्तिमय हो गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News