अररिया में 24 दारोगा की नई पोस्टिंग:SP ने जारी किया थानों में तैनाती का आदेश, तत्काल योगदान करने का निर्देश

Aug 28, 2025 - 08:30
 0  0
अररिया में 24 दारोगा की नई पोस्टिंग:SP ने जारी किया थानों में तैनाती का आदेश, तत्काल योगदान करने का निर्देश
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमे में हुए रेंज ट्रांसफर के बाद अररिया जिले में योगदान कर चुके 24 दारोगाओं को अलग-अलग थानों में नई जिम्मेदारी दी गई है। एसपी अंजनी कुमार ने इस संबंध में जिलादेश जारी किया है। सब इंस्पेक्टर धनजी कुमार को नरपतगंज का अपर थानेदार बनाया गया है। वहीं, सब इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी को महिला थाना का अपर थानेदार नियुक्त किया गया है। कई थानों में नए चेहरे, बदला गया दारोगाओं का कार्यक्षेत्र पुलिस अवर निरीक्षक समरजीत कुमार को नरपतगंज थाना में पोस्टिंग दी गई है। सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार को भरगामा का अपर थानेदार बनाया गया।इसके अलावा— रानीगंज, फारबिसगंज और सिमराहा में नई तैनाती सब इंस्पेक्टर अजय कुमार पासवान को रानीगंज थाना में पोस्टिंग मिली है। गौरव कुमार गौरव को अररिया थाना, राजू उर्फ जितेंद्र कुमार को नरपतगंज थाना भेजा गया है।वहीं, आशुतोष कुमार मिश्रा और विनय कुमार को फारबिसगंज थाना की जिम्मेदारी मिली है।सिमराहा थाना में विनय कुमार सिंह और सुरेश राम को नियुक्त किया गया है। जोकीहाट, सिकटी और कुर्साकांटा में भी नए अधिकारी जहांगीर आलम को सिकटी थाना, रामनाथ मांझी को जोकीहाट थाना और उदय यादव को कुर्साकांटा थाना का दायित्व सौंपा गया है।इसके साथ ही राजू कुमार सिंह को महलगांव थाना, विनय कुमार को अररिया आरएस थाना और महेंद्र यादव को नरपतगंज थाना में भेजा गया है। बसमतिया और पलासी में भी बदलाव पुलिस निरीक्षक अमित कुमार को बसमतिया थाना की कमान सौंपी गई है। सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार यादव को पलासी थाना और सहायक अवर निरीक्षक अहमद अली को अररिया थाना में पोस्टिंग दी गई है। एसपी ने दिए निर्देश, जल्द ज्वाइन करें नई जिम्मेदारी एसपी अंजनी कुमार ने स्पष्ट किया है कि स्थानांतरित सभी दारोगा को अविलंब अपने नव पदस्थापना स्थल पर योगदान करना होगा। चुनावी तैयारियों को देखते हुए इन तबादलों को अहम माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News