'अबकी बार तेजस्वी सरकार', सुनते ही भड़के तेज प्रताप:बोले- फालतू बात मत करो, जो घमंड करेगा, वो जल्दी गिरेगा; वोटर अधिकार यात्रा पर कसा तंज
जहानाबाद में शनिवार को एक जनसभा के दौरान तेजस्वी के समर्थन में नारे लगाने पर उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भड़क गए। उन्होंने उस युवक को खरी-खोटी सुना दी। तेज प्रताप यादव जहानाबाद के घोषी विधानसभा क्षेत्र के लखबार हाई स्कूल के मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने नारा लगाया- 'अबकी बार तेजस्वी सरकार'...। इतना सुनते ही तेज प्रताप ने कहा- 'यहां फालतू बात मत करो। तुम RSS के आदमी हो क्या। पुलिस पकड़ेगी और लेकर चल देगी। जनता की सरकार आती है।' 'किसी व्यक्ति विशेष की सरकार नहीं आती है, जो घमंड करेगा, वो जल्दी गिरेगा और अगर नौटंकी करोगे तो रोजगार नहीं मिलेगा।' तेज प्रताप यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी के वोट अधिकार यात्रा को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'वो यात्रा अब शुरू किए, जबकि मेरा यात्रा पहले से चल रहा है। वहीं इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंची जनता की देखकर गदगद हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, अगर उनकी सरकार बनी तो युवाओं के रोजगार के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी। ताकि छोटे-छोटे बच्चे राजनीति छोड़कर अपने काम-धंधे पर ध्यान दें। राम को भी वनवास झेलना पड़ा था तेज प्रताप ने आगे कहा, 'मार्केट में बहुत बहुरूपिया घूम रहा है। तेज प्रताप की टीम को तोड़ने का काम भी कर रहा है। उसके चक्कर में मत फंसिएगा। हमको भी तोड़ने का काम किया, लेकिन भगवान ने हमको मौका दिया है।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे कोई पद या मुख्यमंत्री बनने का लालच नहीं है। राम को भी वनवास भेजा गया था। आदमी का कर्म प्रधान होता है और मैं अपने कर्मों के अनुसार कार्य कर रहे हैं। हम चुप बैठने वाले नहीं हैं, हम जनता के बीच में रहकर काम करेंगे।'
राहुल गांधी को गांधी मैदान में रात बिताने की नहीं मिली अनुमति वोटर अधिकार यात्रा का कल यानी 1 सितंबर को समापन है। इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 31 अगस्त की रात को गांधी मैदान में राज्यभर से आए कार्यकर्ताओं के साथ खुले आसमान के नीचे सोने का प्लान बनाया था। वोटरअधिकार यात्रा की अधिक चर्चा बटोरने के लिए बना कांग्रेस का यह प्लान फेल हो गया है। प्रशासन ने सुरक्षा चुनौतियों के नाम पर राहुल गांधी को 31 अगस्त की रातगांधी मैदान में सोने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। इस कारण राहुल गांधी आरा में वोटर अधिकार यात्रापूरी कर 30 अगस्त की शाम दिल्ली लौट गए। अब वे 1 सितंबर को यात्रा के समापन के लिए पटना लौटेंगे। हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने होटल ताज में भी राहुल गांधी के लिए कई कमरे बुक करा रखे थे। अब दिल्ली और दूसरे प्रदेशों से आ रहे कांग्रेस और महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं को वे कमरे मुहैया कराए जाएंगे। इससे पहले 1 सितंबर को गांधी मैदान में रैली करने की योजना पर भी पानी फिर गया था। सरकारी कार्यक्रमों के लिएगांधी मैदान के 30 अगस्त तक आवंटित होने की बातकहकर कांग्रेस को मैदान नहीं दिया गया था। इस कारण कांग्रेस को पदयात्रा करने की योजना बनानी पड़ी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0