मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस पर बेतिया पुलिस केंद्र में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश की आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था और जनसेवा में प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को याद किया गया। पुलिस उप-महानिरीक्षक हरी किशोर राय और पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सलामी दी। समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज के अभिवादन से हुई, जिसके बाद शहीद पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन किया गया। डीआईजी और एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिवस पुलिस बल के शौर्य और बलिदान को याद दिलाता है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को कर्तव्य पथ पर दृढ़ता, अनुशासन और निष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा देने की बात कही। अधिकारियों ने देश की आंतरिक सुरक्षा में पुलिस बल के अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शहीद पुलिसकर्मी सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। 2 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) और पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवान उपस्थित थे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस बैंड ने देशभक्ति की धुनें बजाई। उपस्थित अधिकारियों ने यह भी दोहराया कि विभाग शहीदों के परिवारों के सम्मान और सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। पुलिस संस्मरण दिवस प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को उन पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों का बलिदान दिया। बेतिया पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने शहीदों को नमन करने का अवसर प्रदान किया।