BPSC शिक्षिका ने पति को पीटा, VIDEO:समस्तीपुर में घायल बोला- मैंने पढ़ाया, सरकारी नौकरी लगते ही साथ रहने से किया इनकार

Aug 13, 2025 - 16:30
 0  0
BPSC शिक्षिका ने पति को पीटा, VIDEO:समस्तीपुर में घायल बोला- मैंने पढ़ाया, सरकारी नौकरी लगते ही साथ रहने से किया इनकार
समस्तीपुर के सदर अस्पताल में एक बीपीएससी शिक्षिका और उनके रेलवे कर्मचारी पति के बीच मारपीट हुई है। इसका लाइव वीडियो सामने आया है। पति शशि भूषण कुमार का आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बीपीएससी शिक्षिका बनवाया। इसके बाद पत्नी का व्यवहार बदल गया और वह एक बच्ची के साथ अलग रहने लगी। न्यायालय में दोनों के बीच समझौते के लिए काउंसलिंग चल रही है। काउंसलिंग के दौरान जहां दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे, वहां पति के साथ मारपीट की गई। इसके बाद जब पति शशि भूषण कुमार एक्स-रे कराने सदर अस्पताल पहुंचे, तो पत्नी अपने परिवार के साथ वहां भी आ गई। आरोप है कि पत्नी और उसके परिजनों ने पति की फिर से पिटाई कर दी। पत्नी ने वकील के साथ भी मारपीट की घायल का कहना है कि मैंने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा कर टीचर बनाया है। उसका चरित्र सही नहीं है। पत्नी ने वकील के साथ भी मारपीट की है। मैं एक्स-रे कराने पहुंचा, तो हॉस्पिटल में भी मारपीट किया गया है। मेरी पत्नी का एक्सट्रा मेरिटल अफेयर है। वो शिक्षक बनने के लायक नहीं है। उसके निलंबित करना चाहिए। घायल ने कहा है कि मैं एसीएस एस सिद्धार्थ से मांग करता हूं कि मेरी पत्नी को सस्पेंड किया जाए। वो पूरे समाज को गलत मैसेज दे रही है। मेरे साथ पत्नी, साला और ससुर ने मारपीट की है। मैंने 5 बार सुसाइड का कोशिश किया है। मेरी मां को कैंसर है। मेरे पिता भी बीमार रहते हैं। मेरी एक साल की बेटी का पत्नी को ख्याल नहीं है। घायल पति अस्पताल में भर्ती घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल घायल पति का इलाज सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में चल रहा है। महिला किरण कुमारी का कहना है कि 3 साल पहले इसने जमीन के लिए मुझसे शादी की थी। कभी भी इसने मुझे ठीक से नहीं रखा। इसके कारण मैं नौकरी को छोड़-छोड़ कर यहां आती हूं। इसने कोर्ट में मेरे साथ मारपीट की है। मेरे पति घर जमाई बन कर रहना चाहते हैं। मैं खुद नौकरी करके रहूंगी और अपनी बेटी को पालूंगी। मुझे ये मंजूर है। पत्नी का आरोप है कि पति ने विभाग में लेटर लिखा है। ये महिला शिक्षिकाओं से बातचीत करते हैं। मुझ पर कैरेक्टर लेस होने का झूठा आरोप लगाते हैं। मैं इनके साथ नहीं रह सकती हूं। इस कारण इन्होंने मेरे साथ मारपीट की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News