BJP ने बापू को भगवा किया,RJD ने गंगाजल से धोया:पप्पू यादव बोले-मोदी से ज्यादा मैं पॉपुल, तेजस्वी ने पीएम से पूछा-पुराने वादों का क्या हुआ

Sep 15, 2025 - 08:30
 0  0
BJP ने बापू को भगवा किया,RJD ने गंगाजल से धोया:पप्पू यादव बोले-मोदी से ज्यादा मैं पॉपुल, तेजस्वी ने पीएम से पूछा-पुराने वादों का क्या हुआ
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सत्ता और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं। सीट शेयरिंग को लेकर भी रणनीति बनाई जा रही है। इस बीच मुकेश सहनी ने बड़ा दावा किया है। सहनी ने कहा है कि कांग्रेस तेजस्वी को CM और मुझे डिप्टी CM फेस प्रोजेक्ट नहीं करती तो महागठबंधन सरकार नहीं बना पाएंगी। वहीं मुजफ्फरपुर में बापू की प्रतिमा पर बीजेपी का झंडा-टोपी पहनाने से सियासत तेज हो गई। बिहार में चुनावी माहौल के बीच सियासी उठापटक, बयानबाजी से जुड़ी हर अपडेट्स जानिए... BJP ने महात्मा गांधी की मूर्ति में झंडा लगाया, RJD ने गंगाजल से धोया मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भाजपा का झंडा-टोपी लगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राजद विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने रविवार को गंगाजल से प्रतिमा को धोया और माला पहनाई। DSP पूर्वी अलय वत्स ने बताया कि मामले की जांच मीनापुर पुलिस कर रही है। क्या हुआ था... शनिवार (13 सिंतबर) को एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान किसी ने बापू की प्रतिमा पर गले में भाजपा का पट्टा बांध दिया और सिर पर भगवा टोपी लगा दी। यही नहीं, उनकी लाठी में भाजपा का झंडा बांध दिया था। इसकी जानकारी होते ही लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा। पुलिस ने रात में झंडा-पोस्टर हटवाया। दरोगा शिव कुमार की ओर से प्रतिमा से झंडा वगैरह उतारकर जब्त करने के बाद थाने में सनहा दर्ज किया गया है। साथ ही इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार(14 सितंबर) को विधायक राजीव कुमार ने गंगाजल से प्रतिमा धोई। पप्पू यादव ने खुद को पीएम से ज्यादा पॉपुलर बताया' पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अपनी लोकप्रियता को लेकर दावा किया है कि सोशल मीडिया पर उनके व्यूज पीएम नरेंद्र मोदी से भी अधिक हैं। उनके व्यूज 96 मिलियन हैं जबकि पीएम मोदी के 94 मिलियन। पप्पू यादव ने कहा कि मेरी ताकत पीएम, सीएम और डीएम से नहीं। पप्पू यादव ने कहा कि, मैं किसी की बैसाखी के सहारे नहीं चलता, मेरी ताकत जनता है। उन्होंने ये बातें एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर पीएम के साथ मंच साझा करने से जुड़े एक सवाल को लेकर कही। 'तेजस्वी को CM-मुझे डिप्टी CM फेस प्रोजेक्ट करे कांग्रेस' महागठबंधन में CM फेस को लेकर आरजेडी और कांग्रेस में एक राय नहीं बन पा रही है। आरजेडी और मुकेश सहनी की पार्टी VIP तेजस्वी को CM फेस प्रोजेक्ट कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि CM जनता तय करेगी। इस बीच मुकेश सहनी ने कहा है, 'नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को CM फेस घोषित किए बिना चुनाव लड़ना कांग्रेस की बड़ी मूर्खता होगी। CM के लिए तेजस्वी और डिप्टी CM के लिए मेरे अलावा दूसरा चेहरा महागठबंधन में नहीं है।' कांग्रेस भले ही देश में बड़ी पार्टी है, पर बिहार में वोट के आधार पर आरजेडी के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी वीआईपी है। वे रविवार को दैनिक भास्कर के साथ विशेष बातचीत कर रहे थे। उनका कहना है, 'राजद के पास यादवों का 14% वोट है। वीआईपी के पास 10% मल्लाहों का वोट है। कांग्रेस के वोट सवर्ण थे, जो भाजपा में शिफ्ट हो चुके हैं। ऐसे में तेजस्वी और मेरे सिवा कोई दूसरा विकल्प CM और डिप्टी CM पद के लिए नहीं है। अगर तेजस्वी को सीएम और मुझे डिप्टी सीएम फेस घोषित किए बिना महागठबंधन चुनाव में उतरेगा, तो कभी सरकार नहीं बनेगी।' बिहार को क्यों नहीं मिला विशेष राज्य का दर्जा- तेजस्वी पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनके दौरे पर सवाल उठाए हैं। तेजस्वी ने अपने एक्स पर लिखा है कि, 'आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी, पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज की बदहाल हालत कल आपने जरूर ही देखी होगी। महोदय, आपकी एक रैली से बिहार जैसे गरीब राज्य पर 100 करोड़ का भारी-भरकम वित्तीय बोझ पड़ता है। आप बिहार में कई रैलियां कर चुके है। आपके आने से शिक्षकों से पढ़ाना छुड़वाकर कंडक्टर बना दिया जाता है तथा सरकारी कर्मचारियों, जीविका दीदियों, आशा-ममता, शिक्षा मित्र, विकास मित्र और आंगनवाड़ी सेविका/सहायिकाओं को भीड़ लाने का मुश्किल टारगेट और तनाव दिया जाता है। तेजस्वी ने आगे लिखा है कि, ' प्रधानमंत्री जी, क्या आपको याद है आपने 11.5 वर्ष पूर्व इसी पूर्णिया जिला से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था? क्या हुआ आपकी उस जुबान का? क्या आप फिर चुनाव पूर्व बिहारवासियों को ऐसे ही झूठ और जुमले बेचने आ रहे है? प्रधानमंत्री जी, आप 11 वर्षों की अपनी केंद्र तथा 20 सालों की NDA सरकार की विफलताएं देख जोर-जोर से जंगलराज-जंगलराज कहिए ताकि आपकी असफलताएं और जनहित के मुद्दे इस काल्पनिक शोर में दब जाएं। लेकिन बिहार और बिहारवासी आपके बनावटीपन से अब अच्छे से अवगत हो चुके है इसलिए बिहार में अब फिर झूठ नहीं चलेगा।' बिहार की राजनीति से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News