एयर होस्टेस के 30 पदों पर ऑन-स्पॉट सिलेक्शन:बक्सर में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन, लाभ उठाने की अपील

Dec 15, 2025 - 14:30
 0  0
एयर होस्टेस के 30 पदों पर ऑन-स्पॉट सिलेक्शन:बक्सर में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन, लाभ उठाने की अपील
बक्सर के बेरोजगार युवाओं विशेषकर युवतियों के लिए रोजगार का एक अवसर सामने आया है। जिला नियोजनालय, बक्सर की ओर से 16 दिसंबर 2025 को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप संयुक्त श्रम भवन आईटीआई फील्ड, बक्सर स्थित जिला नियोजनालय परिसर में आयोजित होगा। चयनित अभ्यर्थियों को 17 से 25,000 रुपये तक मासिक वेतन इस जॉब कैंप में पटना की Flywide Aviation Academy भाग लेगी। कंपनी एयर होस्टेस (केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए) के कुल 30 पदों पर भर्ती करेगी। चयनित अभ्यर्थियों को 17,000 रुपये से 25,000 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या इंटरमीडिएट पास इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 26 वर्ष निर्धारित है, और शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सफल अभ्यर्थियों को 6 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद उनकी नियुक्ति होगी। NCS के पोर्टल www.ncs.gov.in पर करें निबंधन जॉब कैंप में अभ्यर्थियों की योग्यता के आधार पर ऑन-स्पॉट चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। कैंप में भाग लेने के लिए जिला नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक निबंधन नहीं कराया है, वे नेशनल कैरियर सर्विस (NCS) पोर्टल www.ncs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन निबंधन कर सकते हैं। जॉब कैंप में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इच्छुक आवेदिकाओं को कैंप के दिन अपना बॉयोडाटा और आधार कार्ड साथ लाना होगा। नियुक्ति से संबंधित सभी शर्तों और नियमों की जिम्मेदारी संबंधित नियोजक कंपनी की होगी। जिला नियोजनालय की भूमिका इस प्रक्रिया में केवल सुविधा प्रदाता की रहेगी। सुबह 11:00 से दोपहर 03:00 बजे तक चलेगा कैंप यह जॉब कैंप सुबह 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक चलेगा। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिले के सभी बेरोजगार युवाओं और युवतियों से इस अवसर का लाभ उठाने और अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News