24 से 28 अगस्त तक रोज 6 घंटे पावर कट:शेखपुरा में बिजली मेंटेनेंस का काम शुरू, एक लाख लोग होंगे प्रभावित

Aug 23, 2025 - 20:30
 0  0
24 से 28 अगस्त तक रोज 6 घंटे पावर कट:शेखपुरा में बिजली मेंटेनेंस का काम शुरू, एक लाख लोग होंगे प्रभावित
बिहार के शेखपुरा में पावर ग्रिड के मेंटेनेंस कार्य के कारण शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार ने यह जानकारी दी। मेंटेनेंस कार्य 24 से 28 अगस्त तक चलेगा। हर दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे शहर के करीब एक लाख लोग प्रभावित होंगे। इन जगहों पर पावट कट 24, 25, 26, 27 और 28 अगस्त को गिरीहिंडा़ फीडर की कुछ लाइनें बंद रहेंगी। इससे बुधौली महादेव नगर, चरियारी, पथरैटा, कटनीकोल, जमुवाड़ा, कॉलेज मोड, गिरिहिंडा़ और जखराज स्थान में बिजली नहीं रहेगी। कटरा फीडर में भी होगा मेंटनेंस काम 25 और 27 अगस्त को कटरा फीडर का कुछ हिस्सा भी बंद रहेगा। इससे मखदुमपुर, राजोपुरम, स्टेशन रोड और इंदाय मोहल्ले प्रभावित होंगे। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से इस दौरान अपनी बिजली संबंधी जरूरतें पहले से पूरी कर लेने की सलाह दी है। कंपनी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मेंटेनेंस का काम कर रही है। इस वजह से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News