रांची-गुमला मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर! यात्री बस पलटी, 40 घायल, 12 की हालत गंभीर
Gumla Bus Accident, गुमला (दुर्जय पासवान): रांची से गुमला की ओर आ रही एक यात्री बस मंगलवार को नागफेनी लावागाई के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में बस में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए, जिनमें 12 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी गंभीर रूप से घायलों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है.
तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण में नहीं हो सकी बस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी. इस वजह से चालक वाहन को अपने नियंत्रण में नहीं कर सका और सड़क किनारे लगे लोहे के गार्डवाल को तोड़ते हुए फोरलेन सड़क से नीचे उतर गई. बस दो बार पलटने के बाद सीधे गड्ढे में जा गिरी और अंत में खड़ी स्थिति में रुक गई.
Also Read: अलग अंदाज में दिखीं विधायक सविता महतो, मकर-टुसू पर खुद बनाया गुड़ पीठा
हादसे के बाद मच गयी चीख पुकार
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि यदि गड्ढे में गिरने के बाद बस पूरी तरह पलट जाती, तो जानमाल का नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता था. हादसे के बाद बस के भीतर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी.
स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराई. इसके बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हल्की चोट लगने वाले यात्रियों ने मौके पर ही वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था कर अपने गंतव्य की ओर चल दिये. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत पड़ताल कर रही है.
The post रांची-गुमला मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर! यात्री बस पलटी, 40 घायल, 12 की हालत गंभीर appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0