डेविड हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
प्रतिनिधि, रातू.
रातू थाना क्षेत्र के नया टोली सिमलिया में 23 जनवरी को हुए गुमला निवासी डेविड कुजूर हत्याकांड का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. रांची के एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय-टू अरविंद कुमार के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने गुप्त सूचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपी अजय लिंडा को गिरफ्तार किया है. रातू थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने गुरुवार को थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस उक्त जानकारी दी. श्री सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी अजय लिंडा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने बताया कि डेविड कुजूर नया टोली में किराये के मकान में रहकर मजदूरी करता था. दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी. इसी दौरान डेविड ने राशन लेने के लिए अजय से 2000 रुपये कर्ज लिया. आरोपी के अनुसार, जब उसने पैसे की मांग की तो डेविड ने शराब के नशे में धुत होकर लाठी-डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इसी का बदला लेने के लिए उसने डेविड को शराब पिलाई और फिर लकड़ी के पटरे से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर करीब तीन फीट लंबा लकड़ी का पटरा तथा घटना के समय खून लगा कपड़ा बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.छापामारी दल में शामिल पुलिस :
हत्याकांड का खुलासा करने के लिए गठित छापामारी दल में डीएसपी अरविंद कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राम नारायण सिंह, अवर निरीक्षक संतोष यादव, अनुरंजन कुमार, छोटू कुमार, महेश प्रसाद कुशवाहा, विनीत कुमार, हवलदार चंद्रिका प्रसाद, आरक्षी ललित उरांव, बलकू महतो, उमेश महली, अमित दास सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.कर्ज विवाद में दोस्त की हत्या, लकड़ी के पटरे से सिर पर किया था वारB
The post डेविड हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0