31 मार्च तक प्रॉपर्टी टैक्स में 20% की छूट, बदलेगी सुरक्षा एजेंसी

Jan 30, 2026 - 00:30
 0  0
31 मार्च तक प्रॉपर्टी टैक्स में 20% की छूट, बदलेगी सुरक्षा एजेंसी

आसनसोल.

पश्चिम बर्दवान जिले में आसनसोल महकमा के मेयर विधान उपाध्याय, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक और वसीमुल हक की अनुपस्थिति में गुरुवार को हुई आसनसोल नगर निगम के बोर्ड मीटिंग में बड़ा फैसला ले लिया गया. निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स में 31 मार्च तक 20 फीसदी छूट देने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित हो गया. इसमें निजी मकान और वाणिज्यिक निर्माण भी शामिल हैं. इस निर्णय से नगर निगम को घाटा या नुकसान तो होगा, लेकिन आम जनता को राहत मिलेगी. इसी द्देश्य से यह फैसला किया गया है. इसके साथ ही वर्तमान में तैनात सुरक्षा एजेंसी नगर निगम के कार्य में तैनात सुरक्षाकर्मियों को पिछले सात माह से वेतन नहीं दिया है, इस पर निर्णय लिया गया कि नगर निगम के पास जमा एजेंसी के पैसे से सुरक्षा कर्मियों को वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा और एजेंसी को हटाकर नये एजेंसी को काम पर लगाया जाएगा. इस मीटिंग में 116 नया बिल्डिंग प्लान को पास किया गया, जिसमें 10 फीसदी आवासीय फ्लैट है. चेयरमैन श्री चटर्जी ने बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता की. निगम आयुक्त, सचिव सहित तमाम आधिकारियों के साथ पार्षद उपस्थित रहे. पेश किए गये निर्णयों को पार्षदों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति जतायी, जिसके उपरांत सारे निर्णय पारित हो गया. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की विमान दुर्घटना में हुई मौत पर।शोक व्यक्त करने के बाद आसनसोल नगर निगम की बोर्ड मीटिंग शुरू हुई. चेयरमैन श्री चटर्जी ने बताया कि हर वार्ड में पथश्री, आमार पाड़ा, आमादेर समाधान, एमपी लैड, विधायक फंड, पीडब्ल्यूडी आदि सभी के फंड से प्रत्येक वार्ड में एक करोड़ रुपये का विकास कार्य हो रहा है. इन कार्यों के लिए टेंडर की प्रक्रिया को जल्द से जल्द सुलझाने पर विस्तृत चर्चा हुई. पश्चिम बंगाल के प्रति केंद्र की दोहरी नीति व अवहेलना के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के विकास कार्यों में कोई रुकावट नहीं आने दिया है. यह पूरे देश के लिये एक मिशाल बना है. मुख्यमंत्री के प्रयास को जमीन पर उतारने का कार्य पंचायत और निकायों की है. जिसे पूरा करने को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिलाधिकारी भी यहां आकर बैठके करके कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. इसपर भी बैठक में चर्चा हुई.

The post 31 मार्च तक प्रॉपर्टी टैक्स में 20% की छूट, बदलेगी सुरक्षा एजेंसी appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief