दो बाइक की टक्कर में चार लोग घायल, रिम्स रेफर
लोहरदगा़ लोहरदगा-कुड़ू मुख्य सड़क पर कड़ाक के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हाे गयी़ इसमें चार लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि लोहरदगा से कैरों की ओर जा रहे बाइक सवार तथा लावागाईं से लोहरदगा की ओर जा रहे बाइक चालकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी. इसमें दोनों बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. घायलों में लावागाई निवासी रजाक अंसारी और अफसाना खातून तथा दूसरे बाइक पर सवार फैजान अंसारी तथा नौशाद अंसारी शामिल हैं. इस दुर्घटना में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों बाइकों को अपने कब्जे में लेते हुए थाना ले आयी है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है. 23 वार्डों के लिए आरक्षण की सूची जारी, कई लोगों के बदले समीकरण
लोहरदगा. लोहरदगा नगर परिषद चुनाव के लिए 23 वार्डों के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी गयी है़ वार्ड संख्या एक अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है. वहीं, वार्ड संख्या दो अनारक्षित महिला, वार्ड संख्या तीन अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर चार अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर पांच अनुसूचित जनजाति अन्य, वार्ड नंबर छह अनुसूचित जनजाति अन्य, वार्ड नंबर सात अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर आठ अनारक्षित अन्य, वार्ड नंबर नौ अनारक्षित अन्य, वार्ड नंबर 10 अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर 11 अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1 अन्य, वार्ड नंबर 12 अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1 अन्य, वार्ड नंबर 13 अनारक्षित अन्य, वार्ड नंबर 14 अनारक्षित अन्य, वार्ड नंबर 15 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड नंबर 16 अनारक्षित अन्य, वार्ड नंबर 17 अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर 18 पिछड़ा वर्ग 2 अन्य, वार्ड नंबर 19 अनारक्षित अन्य, वार्ड नंबर 20 अनुसूचित जनजाति अन्य, वार्ड नंबर 21 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड नंबर 22 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड नंबर 23 अनुसूचित जाति अन्य के लिए आरक्षित किया गया है. ऐसे में कई पुराने चेहरे इस बार के चुनाव में नजर नहीं आयेंगे.
The post दो बाइक की टक्कर में चार लोग घायल, रिम्स रेफर appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0