ड्राफ्टरोल पर मतदान-केंद्र बढ़ाने का बना प्रस्ताव
आसनसोल.
14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची (जिसके आधार पर वर्ष 2026 का विधानसभा चुनाव होगा) प्रकाशित होने से पहले ही 16 दिसंबर 2025 को प्रकाशित ड्राफ्टरोल के आधार पर ही 1200 से अधिक मतदाता वाले बूथों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. इसे लेकर हर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (इआरओ) सर्वदलीय बैठक में चर्चा करके बढ़े हुए बूथों के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे रहे हैं. आसनसोल सदर के महकमा शासक(एसडीओ) विश्वजीत भट्टाचार्य ने गुरुवार को अपने क्षेत्र के तीन शहरी विधानसभा क्षेत्रों में बढ़े हुए मतदान-केंद्रों को लेकर सर्वदलीय बैठक की. महकमा शासक श्री भट्टाचार्य आसनसोल नॉर्थ विधानसभा केंद्र के इआरओ भी है. बैठक के आसनसोल उत्तर विधानसभा में कुल 307 बूथों में 1200 से अधिक मतदाता वाले बूथों की संख्या 16, आसनसोल दक्षिण में 302 बूथों में से 1200 से अधिक वाले बूथ 13 और कुल्टी में 270 बूथों में 1200 से अधिक मतदाता वाले बूथों की संख्या 13 है, जिसपर चर्चा हुई. राजनैतिक पार्टी के नेताओं ने इसपर कोई आपत्ति नहीं जताया. महकमा शासक ने बताया कि बढ़े हुए बूथों का प्रस्ताव जिला निर्वाचक अधिकारी (डीइओ) को भेजा जाएगा. जहां जिला के सभी नौ विधानसभा केंद्रों में बढ़े हुए बूथों को लेकर सर्वदलीय बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा और सात फरवरी के पहले यह प्रस्ताव राज्य निर्वाचक अधिकारी को भेज दिया जाएगा. गुरुवार बाराबनी विधानसभा केंद्र के इआरओ ने सर्वदलीय बैठक की, यहां 254 बूथों में से 11 बूथों में 1200 से अधिक मतदाता हैं, जिसका प्रस्ताव भी डीइओ को भेज दिया गया है.गौरतलब है कि एसआइआर के तहत तार्किक विसंगति वाले मतदाताओं की सुनवाई की प्रक्रिया चल रही है, जिसे लेकर पूरे राज्य में घमासान मचा हुआ है, इसबीच ही चुनाव को लेकर भी तैयारी शुरू हो गयी है. 14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने से पहले ही चुनाव आयोग मतदान केंद्रों की स्थिति फाइनल करने की तैयारी में है. 1200 से अधिक मतदाता वाले बूथों को तोड़कर नया बूथ बनाने की प्रक्रिया पर काम शुरू हो गया है. 14 फरवरी को मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद यदि बढ़े हुए प्रस्तावित बूथों में मतदाताओं की संख्या घट जाती है या फिर अन्य किसी बूथ में संख्या 1200 से अधिक चली जाती है, तो क्या फिर से यह कार्य होगा? इसपर अबतक चुनाव आयोग का कोई निर्देश नहीं आया है. अधिकारियों ने बताया कि जैसा निर्देश आयेगा, उसपर काम होगा.The post ड्राफ्टरोल पर मतदान-केंद्र बढ़ाने का बना प्रस्ताव appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0