श्यामपुर: वृद्ध की हत्या के बाद फिर हुई हिंसा
हावड़ा.
श्यामपुर थाना क्षेत्र के डिहि मंडल घाट में वृद्ध शेख असगर (62) की पीट-पीटकर हत्या के बाद इलाके में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है. हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया गया है कि बुधवार रात तृणमूल कांग्रेस और माकपा समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान छह घरों में तोड़फोड़ की गयी. हिंसा में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ रैफ और कॉम्बैट फोर्स के जवानों को तैनात किया गया, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया. हालांकि, इस ताजा हिंसा के मामले में अब तक किसी नयी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेट बैठा दी गयी है और लगातार निगरानी की जा रही है. उल्लेखनीय है कि शेख असगर की हत्या जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में हुई थी.The post श्यामपुर: वृद्ध की हत्या के बाद फिर हुई हिंसा appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0