बिहार में मुंबई के तर्ज पर बनेंगे 5 मॉडर्न एक्सप्रेसवे, हर जिले में लैंड बैंक, दिलीप जायसवाल ने बताया मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान
Expressway In Bihar: बिहार की सड़कों को लेकर बड़ी घोषणा हुई है. उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि राज्य में मुंबई और पुणे की तर्ज पर पांच आधुनिक एक्सप्रेस हाईवे बनाए जाएंगे. इसके लिए पूरे बिहार को कवर करने वाला मास्टर रोड मैप तैयार किया जा रहा है.
मंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में बिहार की सड़कों का चेहरा पूरी तरह बदल जाएगा. लोगों को सुरक्षित और बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी. यह बातें उन्होंने सोमवार को फारबिसगंज के बैंक्विट हॉल परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं.
बिहार में रोड एंबुलेंस का क्या होगा काम?
डॉ. जायसवाल ने बताया कि सरकार सड़कों के रखरखाव के लिए नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है. उन्होंने कहा कि जैसे मरीज के लिए एंबुलेंस होती है, वैसे ही अब “रोड एंबुलेंस” होगी. सड़क कहीं भी क्षतिग्रस्त होगी तो तुरंत मरम्मत कराई जाएगी.
उन्होंने कहा कि जहां पुल और पुलिया की जरूरत होगी, वहां प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कराया जाएगा. पुराने समय में आबादी और गाड़ियों की संख्या कम थी. इसलिए सड़कें संकरी बनाई गई थीं. अब हालात बदल चुके हैं. बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा.
नई रोड मेंटेनेंस पॉलिसी भी होगी लागू
मंत्री ने बताया कि फरवरी-मार्च से नई रोड मेंटेनेंस पॉलिसी लागू करने की तैयारी है. इस नीति के तहत लोग मोबाइल नंबर और फोटो के जरिए शिकायत दर्ज करा सकेंगे. तय समय के अंदर शिकायत का समाधान किया जाएगा.
उद्योग विभाग की योजनाओं पर बात करते हुए डॉ. जायसवाल ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में लैंड बैंक बनाया जाएगा. हर जिले में 1000 से 2000 एकड़ जमीन चिन्हित की जाएगी. इस पर करीब 26 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.
2000 एकड़ में बनाया जाएगा इंडस्ट्रियल पार्क
इस योजना का मकसद बड़े औद्योगिक निवेश को बिहार लाना है. मंत्री ने बताया कि 2000 एकड़ में इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जाएगा. साथ ही एसीसी सीमेंट और जेके सीमेंट जैसे बड़े उद्योगों की शुरुआत जल्द होगी. कुल मिलाकर सरकार सड़क और उद्योग दोनों क्षेत्रों में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है. इससे बिहार के विकास को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है.
Also Read: नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का शेड्यूल जारी, जानिए किस जिले में कब जाएंगे सीएम
The post बिहार में मुंबई के तर्ज पर बनेंगे 5 मॉडर्न एक्सप्रेसवे, हर जिले में लैंड बैंक, दिलीप जायसवाल ने बताया मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0