बिहार के इस जिले में रिकॉर्डतोड़ मछली उत्पादन, नेपाल से लेकर उत्तर प्रदेश तक हो रही सप्लाई

Jan 22, 2026 - 20:30
 0  0
बिहार के इस जिले में रिकॉर्डतोड़ मछली उत्पादन, नेपाल से लेकर उत्तर प्रदेश तक हो रही सप्लाई
सीतामढ़ी जिले में मछली उत्पादन लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. यह जिले में तेजी से विकसित होते मत्स्य क्षेत्र और किसानों की बढ़ती क्षमता को दर्शाता है। पिछले सात वर्षों में वैज्ञानिक तरीके से मत्स्य पालन, जल संसाधनों के बेहतर उपयोग और सरकारी सहयोग से जिले की स्थिति पूरी तरह बदल गई है। पहले मछली की जरूरत के लिए सीतामढ़ी को आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब जिला आत्मनिर्भर बन चुका है और निर्यात की ओर भी कदम बढ़ा रहा है। जिले के 3172 हेक्टेयर जल क्षेत्र का सही उपयोग नीली क्रांति की मजबूत नींव बना है. हर साल उत्पादन में 1–2 टीएमटी की बढ़ोतरी हो रही है. सीतामढ़ी की मछलियों की मांग अब नेपाल और उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुकी है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ी है और युवाओं को रोजगार मिल रहा है. जिला मत्स्य अधिकारी सुभाष चंद्र यादव के अनुसार, प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता से सीतामढ़ी बिहार में नीली क्रांति का मजबूत मॉडल बन रहा है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News