बांका में 1855 मतदान केंद्रों पर दो-दो CCTV:सभी मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग, मतदान प्रतिशत बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर दिया जोर

Nov 2, 2025 - 16:30
 0  0
बांका में 1855 मतदान केंद्रों पर दो-दो CCTV:सभी मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग, मतदान प्रतिशत बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर दिया जोर
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर बांका के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक की अध्यक्षता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा की उपस्थिति में समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में निर्वाचन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। कम मतदान वाले क्षेत्रों में चलाया जाएगा विशेष अभियान प्रेक्षकों ने निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में अब तक मतदान प्रतिशत कम (Low VTR) रहा है, वहाँ विशेष अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए।उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक मतदाता मतदान में भाग लें। साथ ही सभी निर्वाची पदाधिकारियों को आश्वस्त न्यूनतम सुविधाओं (AMF) की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने और शेष कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। सभी मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग इस बार जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग प्रणाली लागू की जा रही है।बैठक में इसके प्रभावी संचालन और रियल-टाइम निगरानी पर विशेष बल दिया गया ताकि चुनाव पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो सके। SST और FST टीमों को दिया गया सख्त निर्देश पुलिस प्रेक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि SST एवं FST टीमें लगातार क्षेत्र में जांच अभियान चलाएँ।साथ ही अवैध शराब की रोकथाम हेतु सघन छापेमारी करने और cVIGIL एप पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया। वेबकास्टिंग कोषांग की अलग समीक्षा बैठक भी आयोजित इधर, विधानसभा चुनाव के सफल संचालन हेतु नोडल पदाधिकारी (वेबकास्टिंग कोषांग) की अध्यक्षता में वेबकास्टिंग से संबंधित समीक्षा बैठक भी हुई।इसमें जिले के 1855 मतदान केंद्रों पर दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, आईटी प्रबंधक, बृहस्पति टेक्नोलॉजी के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं सभी विधानसभा क्षेत्रों के असेंबली मैनेजर उपस्थित रहे। 6 नवंबर तक कैमरा इंस्टॉलेशन पूरा करने का निर्देश नोडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी तकनीकी कर्मियों के आई-कार्ड शीघ्र तैयार कराए जाएँ और 6 नवंबर तक सभी मतदान केंद्रों पर कैमरा इंस्टॉलेशन कार्य पूरा कर लिया जाए।साथ ही मतदान दिवस पर वेबकास्टिंग प्रणाली की निर्बाध कार्यप्रणाली एवं रियल-टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News